UP News : यूपी के जालौन जिले के एट कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक चालकों से जबरन अवैध वसूली करने के आरोप में वन विभाग के उप रेंजर एवं वन दारोगा सहित पांच लोगों को यहां गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। कोच क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शैलेन्द्र वाजपेयी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से एक रिवॉल्वर तथा एक कार भी बरामद की है और एक ट्रक चालक की शिकायत के आधार पर उप रेंजर महेंद्र यादव और वन दरोगा दान सिंह परिहार समेत पांच लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 147 (उपद्रव करने), 419 एवं 420 (धोखाधड़ी), 384 (किसी व्यक्ति को डराकर संपत्ति का हस्तांतरण), 386 (भयभीत कर जबरन वसूली) एवं 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ट्रक चालक से अवैध वसूली करने के आरोप में उप रेंजर,वन दरोगा समेत 5 पर FIR
up news Ujjain : जालौन जिले के एट कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक चालकों से जबरन अवैध वसूली करने के आरोप में वन विभाग के उप रेंजर एवं वन दारोगा सहित पांच लोगों को यहां गिरफ्तार किया है।
ADVERTISEMENT
up crime news
10 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 10 2023 10:33 PM)
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि यह मामला झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग- 27 स्थित कोटरा ओवरब्रिज के पास का है, जहां एट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह से ट्रक चालक मूल कुमार ने शिकायत की थी कि एक कार में सवार पांच लोगों ने ट्रक रोककर उसके मारपीट की और अपने आप को कर विभाग के अधिकारी बताकर रुपये मांगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद एट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने कोबरा पुलिस दल को मौके पर भेजा, जहां कोबरा पुलिस के साथ भी कार सवार पांच लोगों ने अभद्रता की। उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक स्वयं पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ की। आरोपियों में से दो ने स्वयं को वन विभाग का उप रेंजर और वन दरोगा बताया।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT