UP News: भैंस के बच्चे को बचाने के चक्कर में दो सगे भाइयों समेत 3 की गई जान

UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में कुएं में गिरे भैंस के बच्चे को बचाने गए चार युवकों में से 3 लोगों की मौत हो गई। चौथे की हालत गंभीर है।

CrimeTak

11 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:22 PM)

follow google news

रंजय सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

UP News: यूपी के कानपुर में भैंस के बच्चे को बचाने के चक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई। भैंस का बच्चा कुएं में गिर गया था। उसे निकालने के लिए दो सगे भाई समेत चार युवक कुएं में उतरे थे, लेकिन अंदर की जहरीली गैस से उनका दम घुट गया और तीनों की मौत हो गई।

ये मामला कानपुर आउटर के नजदीक गौरी गांव का है। रविवार शाम को भैंस का बच्चा कुएं में गिर गया। उसे बचाने के लिए प्रदीप, योगेंद्र और शैलेंद्र (18) समेत राम बहादुर (45) कुएं में रस्सी के सहारे नीचे उतरे। जहरीली गैस की वजह से चारों एक के बाद एक बेहोश हो गए।

इस दौरान पुलिस को सूचना दी गई। गांववालों की मदद से पुलिस ने चारों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान दो सगे भाइयों शैलेंद्र, योगेंद्र समेत पड़ोसी प्रदीप की मौत हो गई। वहीं, रामबहादुर की हालत गंभीर बनी हुई है।

    follow google newsfollow whatsapp