'मेरी ज़िंदगी ख़राब कर दी', बाल नोंचकर पीटता रहा पुलिस कॉस्टेबल, चीखती रही युवती, VIDEO वायरल

UP News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जूस की दुकान पर सिपाही और महिला के बीच विवाद हो गया.

Crime Tak

Crime Tak

24 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 24 2024 12:55 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जूस की दुकान पर सिपाही और महिला के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद हाथापाई में बदल गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें सिपाही ने जबरन महिला का हाथ पकड़ रखा है और महिला चिल्ला रही है. महिला आरोपी सिपाही की प्रेमिका बताई जा रही है.

वीडियो वायरल होने के बाद सहारनपुर के एसएसपी ने आरोपी हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच एसपी ट्रैफिक को सौंपी गई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

आपको बता दें कि कल सहारनपुर के कोर्ट रोड स्थित एक जूस कॉर्नर पर जूस पीने पहुंचे एक हेड कांस्टेबल और उसकी कथित प्रेमिका के बीच किसी बात पर बहस हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों के बीच बीच-बचाव कराया. मारपीट का वीडियो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

वीडियो में सिपाही के सिर से खून बह रहा है. सिपाही ने महिला को बाल पकड़कर जमीन पर बैठा दिया है. वहीं, महिला चिल्ला रही है. वह सिपाही पर उसकी जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगा रही है.

इस वायरल वीडियो को लेकर एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि हेड कांस्टेबल मुजफ्फरनगर से ट्रांसफर होकर यहां आया है. वीडियो में दिख रही महिला और सिपाही एक दूसरे को पहले से जानते हैं. यहां भी दोनों जूस पीने के लिए एक साथ दुकान पर गए थे. इस पर दोनों के बीच कहा-सुनी हो गई, जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई। फिलहाल आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच एसपी ट्रैफिक को सौंपी गई है।

    follow google newsfollow whatsapp