UP NOIDA NEWS: उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर (नोएडा) पुलिस ने एक बिल्डर से दो करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के आरोपी एक निर्माण कंपनी के निदेशक को दिल्ली हवाई अड्डे से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। वह ब्रिटेन से राष्ट्रीय राजधानी पहुंचा था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
ब्रिटेन से लौटा नोएडा पुलिस ने धर दबोचा, दो करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी में निर्माण कंपनी का निदेशक दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार
UP CRIME NEWS:नोएडा पुलिस ने एक बिल्डर से दो करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के आरोपी एक निर्माण कंपनी के निदेशक को दिल्ली हवाई अड्डे से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। वह ब्रिटेन से राष्ट्रीय राजधानी पहुंचा था।
ADVERTISEMENT
Photo
25 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 25 2023 8:05 AM)
अधिकारियों ने बताया कि श्रवण कुमार चौधरी (52) ने एक संपत्ति बेचने के नाम पर बिल्डर से कथित तौर पर 2.33 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि दिल्ली के पटपड़गंज के रहने वाले और गुजारा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक चौधरी करीब 10 दिन पहले लंदन गए थे।
ADVERTISEMENT
अवस्थी ने कहा, ‘‘चौधरी के खिलाफ 2.33 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में नोएडा के फेज-एक पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उनके खिलाफ एक लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था। आज नोएडा पुलिस ने उन्हें ब्रिटेन से लौटने पर दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया।’’
पुलिस के मुताबिक, प्राथमिकी 31 जुलाई को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत दर्ज की गई थी। पुलिस ने कहा कि अब आईपीसी की धारा 467, 468 और 471 (सभी दस्तावेजों की जालसाजी से संबंधित हैं) के तहत आरोप भी मामले में जोड़े गए हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
(PTI)
ADVERTISEMENT