लखनऊ से संतोष कुमार की रिपोर्ट
UP News : इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस पर आय से 165% अधिक संपत्ति, CBI ने की FIR
UP News : इलाहाबाद हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस एसएन शुक्ला (SN Shukla) परआय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया गया है.
ADVERTISEMENT
CBI news
22 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)
UP News : इलाहाबाद हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस एसएन शुक्ला (SN Shukla) परआय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया गया है. इस केस को सीबीआई (CBI) ने दर्ज किया है. रिटायर्ड जस्टिस एसएन शुक्ला और उनकी पत्नी और साले के खिलाफ सीबीआई मामला दर्ज कर जांच शुरू करने की तैयारी में है. रिटायर्ड जस्टिस पर 165 प्रतिशत से कहीं ज्यादा आय से अधिक संपत्ति होने का दावा किया गया है.
ADVERTISEMENT
दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, रिटायर्ड जस्टिसएस.एन. शुक्लाके साथ उनकी पत्नी सुचितातिवारी और साला साइदीन तिवारी भी नामजद है. अप्रैल 2014 सेदिसंबर 2019 तक इलाहाबाद हाईकोर्ट औरलखनऊ बेंच में जस्टिस रहते हुए आय से अधिक करोड़ों की संपत्ति बनाने का आरोप है. बताया जा रहा है कि इनकी दूसरी पत्नी सुचिता तिवारी के नाम पर करोड़ों के फ्लैट और खेती वाली जमीन भी खरीदी गई है. आरोप है कि साले के नामपर भी लखनऊ के सुशांतगोल्फ सिटी में एसएन शुक्लाने विला खरीदा है. सीबीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि संपत्तिव बैंक खातों की जांचके बाद 165 फीसदी आय सेअधिक संपत्ति मिली है.
ADVERTISEMENT