UP News: यूपी (uttar pradesh) के महराजगंज जिले के निबंधक कार्यालय में युवती और सब रजिस्ट्रार के बीच जूता,चप्पल,थप्पड़,घुसे से मारपीट हुई. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने सदर तहसील क्षेत्र के रजिस्ट्रार कार्यालय के सब रजिस्ट्रार राकेश राम और उनके दो सहयोगियों के खिलाफ कई संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है। दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही कुशीनगर की छात्रा और रजिस्ट्रार की मुलाकात साल 2018 में एक मुकदमे के सिलसिले में हुई थी. तभी से मदद के नाम पर रजिस्ट्रार ने युवती से नजदीकियां बढ़ाई। जिसके बाद युवती की अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर वो उसे ब्लैकमेल करने लगे। कई बार दुष्कर्म और कुकर्म भी किए.
सब रजिस्ट्रार ने छात्रा से किया रेप, दोनों के बीच जूते-चप्पल से हुई मारपीट
UP News: यूपी में सब रजिस्ट्रार ने छात्रा से रेप किया और उसकी वीडियो भी बनाई, शादी का झांसा देकर किया घिनौना काम.
ADVERTISEMENT
Social Media
21 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 21 2023 2:45 PM)
कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर युवती ने बताया कि वो अपनी मां के साथ उप निबंधक कार्यालय (Sub Registrar office) में रजिस्ट्रार राकेश राम से बात करने आई थी। छात्रा को कार्यालय में देख रजिस्ट्रार आग बबूला हो गए। छात्रा का आरोप है कि वो अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मारपीट भी करने लगे। चोट लगने से उसके नाक से खून बहने लगा। शरीर के कई हिस्से में चोट लगी। रजिस्ट्री कार्यालय में रजिस्ट्रार और छात्रा के बीच मारपीट से हंगामा मच गया। छात्रा का कहना है कि रजिस्ट्रार ने अपने साथी शैलेन्द्र सिंह चौहान और उनके कार्यालय के सहयोगी वर्मा जान से मारने की नियत से लात-घुसे से मारने पिटने लगे। टेबल पर रखे भारी चीज से सिर पर तेजी से प्रहार भी किया जिससे छात्रा के नाक से खून बहने लगा। छात्रा की मां जब बीच-बचाव करने आई तो उनको भी मारापीटा गया जिससे दोनो मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए।
ADVERTISEMENT
शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध
परीक्षाओं की तैयारी करने वाली छात्रा 23 साल की है। उसके मुताबिक साल 2018 में वो अपनी जमीनी विवाद को लेकर कुशीनगर के तत्कालीन रजिस्ट्रार राकेश राम से मिलने पहुची थी। जिसमें वो सहायता करने के नाम पर बार-बार कार्यालय बुलाते रहे और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने लगे। छात्रा जब शादी के लिए दबाव बनाने लगी तो रजिस्ट्रार उसका अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। छात्रा के मुताबिक रजिस्ट्रार ने अपने मोबाइल में उसका अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर रखा था। अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रजिस्ट्रार ने उसके साथ जबरन अप्राकृतिक दुष्कर्म के रूप से शारीरिक संबंध बनाने लगा। छात्रा का कहना है कि जब भी वो शारीरिक शोषण से मना करती थी तो रजिस्ट्रार राकेश राम उसे बुरी तरह मारता-पीटता था. पीड़िता का कहना है कि रजिस्ट्रार उसे इस्लाम धर्म अपनाने के लिए दबाव डालता था.
इस्लाम कबूल करवाना चाहता था रजिस्ट्रार
पीड़ित छात्रा ने ये भी बताया कि रजिस्ट्रार राकेश राम का झुकाव इस्लाम धर्म की तरफ है। जिसके कारण वो छात्रा को जबरदस्ती इस्लाम धर्म कबूल करने का दबाव बनाता था। राकेश राम अपने साथी शैलेन्द्र सिंह चौहान के साथ मिलकर छात्रा को जान से मारने की कई बार कोशिश भी कर चुका है। छात्रा का आरोप है कि रजिस्ट्रार का साथी शैलेन्द्र सिंह चौहान भी उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता था। मना करने पर दोनों उसे मिल कर मारते-पीटते थे। अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देते थे। गंभीर धाराओं में रजिस्ट्रार समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. कोतवाल रवि कुमार रॉय ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर रजिस्ट्रार राकेश राम, शैलेन्द्र सिंह चौहान और कार्यालय के एक अन्य सहयोगी वर्मा के खिलाफ 376, 377, 323, 504, 506,120 बी आईपीसी की धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है।
ADVERTISEMENT