UP Crime News: गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में एक थाने का ‘रेट कार्ड’ सोशल मीडिया पर आने के साथ ही स्थानीय स्तर पर भ्रष्टाचार सामने आया है। घटना के सामने आने के बाद गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।
ग्रेटर नोएडा में पुलिस को रिश्वत देने का ‘रेट कार्ड’ सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिसकर्मी निलंबित
UP Crime News: ग्रेटर नोएडा में एक थाने का ‘रेट कार्ड’ सोशल मीडिया पर आने के साथ ही स्थानीय स्तर पर भ्रष्टाचार सामने आया है। घटना के सामने आने के बाद गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
19 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 19 2023 11:10 PM)
थाने का ‘रेट कार्ड’ सोशल मीडिया पर वायरल
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताया कि आरोप सामने आने के बाद जेवर थाने से जुड़ी एक पुलिस चौकी के प्रभारी को भी उनके पद से हटा दिया गया है। आरोप है कि जिले के जेवर इलाके में स्थानीय पुलिस बिना लाइसेंस के शराब परोसे जाने और अवैध तरीके से जुआ खेलेने की अनुमति दे रही थी।
रिश्वत के बंटवारे का हिसाब किताब
सोशल मीडिया पर आए तथाकथित ‘रेट-कार्ड’ में देखा जा सकता है कि विभिन्न पुलिस अधिकारियों को कितने पैसे दिए जाते हैं। सूची में ‘युवा नेताओं’ और ‘मीडिया कर्मियों’ को दी जाने वाली राशि का भी जिक्र है। संपर्क करने पर बृहस्पतिवार को पुलिस के मीडिया प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘पुलिस आयुक्त ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘नीमका पुलिस चौकी के प्रभारी को पद से हटा दिया गया है।’’
(PTI)
ADVERTISEMENT