UP News Railway: बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद रेलवे स्टेशन के पास सिग्नल पोल पर काम करते समय ट्रेन की चपेट में आने से दो रेलवे कर्मचारियों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को तीन रेलवे कर्मचारी गोंडा-बाराबंकी रेलवे सेक्शन के पास सिग्नल पोल में आई खराबी को ठीक कर रहे थे।
यूपी के बाराबंकी में रेलकर्मी ठीक कर रहे थे सिग्नल पोल, ट्रेन ने तीन रेलकर्मियों को उड़ा दिया, दो की मौत एक जख्मी
UP News Railway: जहांगीराबाद रेलवे स्टेशन के पास सिग्नल पोल पर काम करते समय ट्रेन की चपेट में आने से दो रेलवे कर्मचारियों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
01 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 1 2023 2:30 PM)
ट्रेन की चपेट में आने से दो रेलवे कर्मचारियों की मौत
ADVERTISEMENT
तभी अचानक अप और डाउन दोनों पटरियों पर ट्रेन आ गईं जिससे वहां काम कर रहे तीन लोग चपेट में आ गए। अधिकारियों ने कहा कि उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने बाद में दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, जहांगीराबाद रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रीशियन के पद पर तैनात अरविंद कुमार (28), सिग्नल सहायक ताला सोरेन उर्फ कल्लू (45) और देवी प्रसाद (30) सिग्नल पोल पर खराबी ठीक करने का काम कर रहे थे। अचानक दो ट्रेन (कोचीन एक्सप्रेस और बरौनी एक्सप्रेस) अप और डाउन दोनों मार्ग पर आ गईं।
सिग्नल पोल पर खराबी
तीनों कर्मचारी ट्रेन संख्या 12512 कोचीन एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। थाना प्रभारी जहांगीराबाद अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन अरविंद कुमार की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने अन्य दो घायलों को जिला अस्पताल भेजा जहां इलाज के दौरान ताला सोरेन की मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि घायल हुए एक रेलकर्मी का इलाज जारी है। जीआरपी थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
(PTI)
ADVERTISEMENT