Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. चलती बस में एक युवक ने बस कंडक्टर पर चापड़ से हमला कर दिया और बस से उतरकर भाग गया. घायल बस कंडक्टर को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. आरोपी इंजीनियरिंग छात्र ने हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया है.
'इस्लाम के अपमान' पर काटी बस कंडक्टर की गर्दन, B.Tech स्टूडेंट ने वीडियो बनाकर खुद ही किया कबूल
चलती बस में एक युवक ने बस कंडक्टर पर चापड़ से हमला कर दिया और बस से उतरकर भाग गया
ADVERTISEMENT
Crime Tak
25 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 25 2023 10:25 AM)
वीडियो में आरोपी ने कंडक्टर पर हमले की वजह बताई
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक, इस वीडियो में आरोपी ने कंडक्टर पर हमले की वजह बताई है. इन सबके बीच पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. घटना में प्रयुक्त हथियार को जब बरामद करने के लिए ले जाया गया तो आरोपी इंजीनियरिंग छात्र ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिससे आरोपी युवक के पैर में गोली लग गई. आरोपी को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
किराए को लेकर विवाद सामने आया
यूपी के प्रयागराज सिविल लाइंस से करछना तक इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा में सफर कर रहे इंजीनियरिंग छात्र लारेब हाशमी और बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा के बीच बस किराये को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि इंजीनियरिंग छात्र लारेब हाशमी ने बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. हमले में घायल हरिकेश विश्वकर्मा के गर्दन और हाथ पर चोट लगी और बस के चारों ओर खून बिखर गया.
यूपी के सीएम योगी का भी लिया नाम
इलेक्ट्रॉनिक बस जैसे ही प्रयागराज नैनी इंजीनियरिंग कॉलेज के गेट पर पहुंची, आरोपी छात्र ने कंडक्टर पर हमला कर दिया. इससे पहले कि बस में मौजूद अन्य छात्र और ड्राइवर कुछ समझ पाते, छात्र बस से उतरकर कॉलेज में घुस गया. लोगों का कहना है कि भागते समय छात्र अल्लाह हू अकबर और जमात अभी जिंदा है के नारे भी लगा रहा था, हालांकि किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. वीडियो में आरोपी इंजीनियरिंग छात्र यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ का भी नाम ले रहा है.
आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की
वहीं जब पुलिस आरोपी लारेब हाशमी को गिरफ्तार कर थाने ले आई तो उसके पास से हथियार आदि बरामद हो रहे थे, तभी आरोपी ने अपने पास छिपाकर रखी बंदूक से पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसमें पुलिसकर्मी तो बाल-बाल बच गये लेकिन जवाबी कार्रवाई में आरोपी लारेब हाशमी के पैर में गोली लग गयी. पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया है. शुरुआती जांच में यह विवाद बस के कंडक्टर से किराए को लेकर माना जा रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आरोपी कह रहा है कि उसने हमारे रसूलुल्लाह से गलत बात की थी, इसलिए मैंने उस पर हमला किया. इस मामले में पुलिस अभी भी जांच कर रही है.
पुलिस छात्र से पूछताछ कर रही है
बस चालक मंगला प्रसाद यादव ने बताया कि छात्र अपने बैग में चापड़ लेकर आया था. बस जब कॉलेज गेट पर पहुंची तो छात्र ने बैग से चापड़ निकाला और कंडक्टर पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची औद्योगिक पुलिस ने छात्र को कॉलेज के अंदर से पकड़ लिया और थाने ले गयी. पुलिसकर्मी छात्र से पूछताछ कर रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक मोहम्मद यूनुस का बेटा लारेब हाशमी सोरांव के हाजीगंज का रहने वाला है और एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र है. पिछले दिनों टिकट के पैसों को लेकर छात्र कंडक्टरों के बीच विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर छात्र ने कंडक्टर पर हमला किया है. आरोपी छात्र के पिता अपने गांव में पोल्ट्री फार्म चलाते हैं.
डीसीपी अभिनव त्यागी ने बताया कि सुबह करीब 09:00 बजे शांतिपुरम से रेमंड मोड़ आ रही सिटी बस में सबसे पहले छात्र लारेब हाशमी (20) पुत्र मोहम्मद यूनुस निवासी हाजीगंज थाना सोरांव प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया. बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा (24) निवासी प्रतापपुर फूलपुर प्रयागराज। बताया जा रहा है कि टिकट के पैसे को लेकर हुए विवाद के कारण उन्हें चापड़ से मारकर घायल कर दिया गया. घायल कंडक्टर को बस स्टाफ द्वारा तुरंत एसआरएन अस्पताल ले जाया गया। मौके से भाग रहे आरोपी लारेब हाशमी को पुलिस ने चंडी बंदरगाह के पास से पकड़ लिया है.
ADVERTISEMENT