नोएडा पुलिस कमिश्नर ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, ज़िले के आठ एसीपी के कार्यक्षेत्र में बदलाव

Noida: गौतम बुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बुधवार को आठ अपर सहायक पुलिस आयुक्तों (एसीपी) के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।

File Photo

File Photo

29 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 29 2023 1:48 PM)

follow google news

Noida News: उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बुधवार को आठ अपर सहायक पुलिस आयुक्तों (एसीपी) के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। पुलिस आयुक्त के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में बुधवार शाम को पुलिस आयुक्त कार्यालय से सूची जारी की गई है।

उन्होंने बताया कि आदेश के अनुसार, भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी (आईपीएस) शैव्या गोयल को एसीपी (तृतीय), नोएडा की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि एसीपी एवं पीपीएस अधिकारी पवन कुमार को गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय में ‘स्टॉफ ऑफिसर’ नियुक्त किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि दीक्षा सिंह को एसीपी, प्रथम मध्य नोएडा तथा प्रवीण कुमार सिंह को एसीपी, चतुर्थ, ग्रेटर नोएडा की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि हेमंत उपाध्याय को एसीपी (द्वितीय) मध्य नोएडा, रमेश चंद पांडेय को एसीपी पुलिस लाइन, सौम्या सिंह को एसीपी महिला सुरक्षा तथा सौरभ श्रीवास्तव को एसीपी साइबर सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp