Merrut Murder Case: मेरठ में तीन साल पहले इश्क, मर्डर और धोखे की ऐसी घटना सामने आई जिसने सभी के होश उड़ा दिए. ये वारदात किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी. एक शादीशुदा मुस्लिम लड़की ने नाम बदलकर हिंदू लड़के से प्रेम किया. मामला दो धर्मों का था, बात बिगड़ सकती थी. युवती ने खुद की झूठी हत्या की साजिश रची. लोगों को भ्रम में रखने के लिए अपनी एक सहेली को घर में बुलाकर जला दिया. पुलिस भी उसे मृत मान बैठी और युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहने लगी. युवती प्रेग्नेंट हुई तो बॉयफ्रेंड पर शादी करने का प्रेशर बनाया. प्रेमी ने शादी करने से इनकार कर दिया क्योंकि युवती ने प्रेमी से भी झूठ बोला था कि वह हिंदू है. प्रेग्नेंट युवती फरियाद लेकर थाने गई तो उसकी पोल खुल गई. जिस सहेली की उसने धोखे से हत्या की थी, उसका राजफाश भी हो गया. अब इस मामले में मेरठ की कोर्ट ने धोखेबाज हत्यारिन युवती को उम्रकैद की सजा सुनाई है.
हिंदू बन प्रवीण को अपने प्यार में फंसाया, फिर खुद को मरा साबित करने के लिए सहेली अफसाना को जिंदा जलाया
Merrut Murder Case: मेरठ में तीन साल पहले इश्क, मर्डर और धोखे की ऐसी घटना सामने आई जिसने सभी के होश उड़ा दिए.
ADVERTISEMENT
Crime Tak
03 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 3 2024 3:30 PM)
प्रेमी से निशा बनकर मिलती रही दोस्त की कातिल अफसाना
ADVERTISEMENT
दरअसल, मामला मेरठ के थाना लिसाली गेट क्षेत्र का है, जहां 2 अप्रैल 2019 को एक महिला का शव घर में जला हुआ मिला था और बताया गया कि यहीं की रहने वाली अफसाना को जलाकर मार दिया गया था. लेकिन मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के धलाई वाली गली की रहने वाली जीनत नाम की एक अन्य महिला भी 1 अप्रैल से लापता हो गई थी. जीनत का अपने पति अशरफ से अक्सर झगड़ा होता था और अफसाना के भाई इशिक ने अपनी बहन गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि जीनत और अफसाना आपस में दोस्त थीं और जीनत का अफसाना के घर आना-जाना था. पुलिस अफसाना के घर पहुंची लेकिन पता चला कि अफसाना जलकर मर गई है, पुलिस जीनत की तलाश कर रही थी लेकिन उसका पता नहीं चल सका.
हिंदू प्रेमी ने किया शादी से इनकार तब पहुंची महिला थाना
लेकिन इसी बीच अफसाना को जिंदा देखा गया लेकिन अफसाना ने कहा कि वह निशा है और एक दिन अफसाना उर्फ निशा अपने प्रेमी की शिकायत करने थाने पहुंच गई जहां उसने बताया कि उसके प्रेमी ने उसे ठुकरा दिया है और अपने साथ नहीं रख रहा है. कुछ लोगों और एक पुलिसकर्मी ने भी पहचान लिया. अब सवाल यह था कि अगर अफसाना जिंदा है तो वह मृत महिला कौन है, जिसे अफसाना बताया जा रहा है. इसी बीच मेरठ पुलिस ने अफसाना को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो उसने जो खुलासा किया उससे हर कोई दंग रह गया.
हालाँकि अफसाना शादीशुदा थी और उसकी शादी अबरार नाम के शख्स से हुई थी, लेकिन उसका प्रवीण नाम के शख्स से अफेयर चल रहा था और वह उसके साथ रहना चाहती थी लेकिन प्रवीण का धर्म अलग था. एक टीवी सीरियल देखा जिसमें पहचान छुपाने के लिए दूसरे शख्स की हत्या कर दी गई और उसके बाद अफसाना ने भी उसी तरह प्लान बनाया. अफसाना की सहेली जीनत अक्सर उसके घर आती रहती थी. एक दिन जब जीनत अफसाना के घर पहुंची तो अफसाना ने उसे नशीला पदार्थ सुनाकर बेहोश कर दिया और फिर वहां रखे गैस सिलेंडर का पाइप काटकर आग लगा दी और वहां से भाग गई. इसके बाद लोगों को लगा कि अफसाना की मौत हो गई है लेकिन जब अफसाना अपने प्रेमी प्रवीण के पास पहुंची और उसे पूरी घटना बताई. बताने पर प्रवीण ने भी अफसाना को अपने साथ रखने से इंकार कर दिया. प्रवीण ने कहा कि जिस तरह से उसने यह हत्या की है, वह इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता. अफसाना ने अपना नाम बदलकर निशा रख लिया था और वह अपने प्रेमी प्रवीण की शिकायत करने थाने पहुंची, लेकिन वहां उसकी पहचान हो गई.
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया
अफसाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और मामला मेरठ की अदालत में पहुंचा जहां अदालत ने अफसाना को दोषी पाया और उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई. प्रेमी के साथ रहने के लिए सहेली को उसी के घर में जिंदा जलाने के मामले में अपर जिला जज पवन कुमार शुक्ला ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. सरकारी वकील मुकेश कुमार मित्तल ने बताया कि अदालत ने उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर अफसाना को हत्या का दोषी पाया और उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई. यह मामला 2 अप्रैल 2019 का है.
इस मामले में मेरठ पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पुलिस ने अच्छे से खुलासा किया और पुख्ता सबूत पेश किए जिसके चलते अफसाना को सजा हुई. इस मामले में मेरठ एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि अफसाना ने उसकी जगह ली है. अफसाना को उसकी सहेली जीनत ने जलाकर मार डाला था। पुलिस ने प्रभावशाली दलील दी थी जिसमें कोर्ट ने अफसाना को उम्रकैद की सजा सुनाई थी.
ADVERTISEMENT