UP News: यूपी (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. खून से लथपथ दो लाश एक ही कमरे में बेड (Dead Body on Bed) पर पड़ी मिली हैं. मेरठ में घर के अंदर पति-पत्नी (Husband Wife Murder) की हत्या कर दी गई है. गला, सिर और हाथ पर जख्म के निशान हैं और किसी तेज धार वाले हथियार से हत्या की गई है. पुलिस के मुताबिक घर में कोई लूट-पाट नहीं हुई है. कमरे में ऑन लेपटॉप था जिसे कोई लेकर नहीं गया जिसका मतलब की हत्या चोरी के लिए तो नहीं की गई है. मृतक महिला ममता पेशे से टीचर थी और पति प्रमोद साहिबाबाद की लोहा फैक्ट्री में काम करता था.
बेड पर खून से लथपथ मिली पति और टीचर पत्नी की लाश, रूम से मिला ऑन लेपटॉप जिससे खुलेगा ह्रत्या का राज
UP News: यूपी के मेरठ में एक टीचर और उसके पति की मिली खून से लथपथ लाश, बेड पर पड़े मिले दोनों के शव.
ADVERTISEMENT
Social Media
16 May 2023 (अपडेटेड: May 16 2023 2:26 PM)
Murder News: ममता BDS स्कूल में टीचर थीं और करीब 11 साल से स्कूल में पढ़ा रही थी. दोनों पति-पत्नी अपने माता-पिता के साथ एक ही घर में रहते थे. नीचे की फ्लोर पर माता-पिता रहते थे और पहली मंजिल पर प्रमोद (50) और ममता (45) रहते थे. हत्या (Murder) किसने की और क्यों की इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. लेकिन नीचे सो रहे माता-पिता को हत्यारे ने कोई चोट नहीं पहुंचाई है बल्कि रात में कोई शोर शराबे की भी आवाज नहीं आई थी. दो मंजिला घर के बाहर खड़ी स्कूटी जरूर गायब बताई जा रही है. लेकिन इसके अलावा घर में सब कुछ वैसे का वैसा ही रखा हुआ है. मौके से वारदात वाले कमरे में एक लेपटॉप मिला जो कि चल रहा था, अब वो पहले से चला हुआ था या हत्यारों ने ऑन किया ये अभी सामने नहीं आया है.
ADVERTISEMENT
पड़ोस के बच्चों को भेजा घर तो मिली दो लाश
ममता और प्रमोद के दो बच्चे हैं जो कि बाहर रहते हैं. बेटी गुडगांव (Gurgaon) में जॉब करती है और बेटा पढ़ाई करता है. बेटे ने जब पिता को किया कॉल तो किसी ने उठाया नहीं तब बेटे से पड़ोस के दोस्त को कॉल की और जाकर देखने के लिए कहा. प्रमोद के बेटे का दोस्त शुभम उनके घर गया और बुजुर्ग मां-बाप को बताया कि वो बच्चों का फोन नहीं उठा रहे हैं. इसके बाद ऊपर की फ्लॉर पर गए तो सभी हैरान रह गए, वहां ममता और प्रमोद की लाश खून में लिपटी हुई बेड पर पड़ी थी. तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद बेटा अपने घर मेरठ आ गया.
हत्यारा एक था या दो थे, CCTV से खुलेगा राज
मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे की जांच की, जहां पर कुछ भी सामान अस्त-व्यस्त नहीं मिला. नीचे खड़ी स्कूटी गायब थी और घर का मेन गेट भी बंद था लेकिन ऊपर वाली मंजिल का दरवाजे खुले थे. किचन में खाना भी था जिसे खाकर ही पति-पत्नी अपने कमरे में गए होंगे और बेड पर लेटे होंगे. जिसके बाद देर रात उन्हें सोते हुए ही निशाना बनाया गया होगा. एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि कातिल एक था या दो थे इसका पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम ने सबूत उठा लिए हैं. सीसीटीवी (CCTV) भी चैक किया जा रहा है जिसके बाद ही कोई खुलासा किया जाएगा.
ADVERTISEMENT