Up News: यूपी के बांदा जिले में एक युवक की मौत हो गई जब वह एक इंस्टाग्राम रील बनाने के दौरान एक्सरसाइज कर रहा था. उसका दोस्त उसका वीडियो बना रहा था जब वह अचानक सिर के बल गिर गया. उसकी गंभीर चोट के कारण उसकी मौत हो गई.
रील बनाने के चक्कर में गई जान, खंभे से उल्टा लटककर दिखा रहा था स्टंट फिर हुआ ये हादसा
Up News: यूपी के बांदा जिले में एक युवक की मौत हो गई जब वह एक इंस्टाग्राम रील बनाने के दौरान एक्सरसाइज कर रहा था.
ADVERTISEMENT
Crime Tak
20 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 20 2024 12:15 PM)
REEL बनाने के चक्कर में गई जान
ADVERTISEMENT
यह घटना खैरादा गांव की है, जहां 21 साल के शिवम को रील बनाने का शौक था. उन्होंने झंडे के पोल से ईंट लेकर उल्टा लटककर एक्सरसाइज की और अपने दोस्तों से वीडियो बनवाया. टक्कर से खंभा टूट गया और उसका सिर जमीन पर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उनका परिवार बेहद दुखी है. उनके पिता बताते हैं कि शिवम को रील बनाने का बहुत शौक था और वह अक्सर ऐसे वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते थे.
खंभे से उल्टा लटककर दिखा रहा था स्टंट
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन परिजन इससे इनकार कर रहे हैं. SHO ने बताया कि युवक को रील बनाने का शौक था और उसी दौरान उसका एक्सीडेंट हो गया.
पिता वरदानी ने बताया कि शिवम दो भाइयों में छोटा था, एक बहन है. वरदानी शहर से बाहर मजदूरी करता है, जबकि मृतक रिक्शे से पानी के पाउच सप्लाई करता था. उनकी कमाई से परिवार का खर्च चलता था. घटना के बाद ग्रामीणों ने बताया कि मृतक शिवम को रील बनाने का शौक था. वह अक्सर गलत तरीके से वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर करता था. घटना से कुछ समय पहले उन्होंने खंभे से लटकने का वीडियो भी पोस्ट किया था.
मामला मटौंध थाना क्षेत्र के खैराडा गांव का है, जहां रहने वाले शिवम को रील बनाने का शौक था. उनकी मौत के बाद उनका परिवार काफी दुखी है. घटना से पहले भी वह उल्टे-सीधे वीडियो बनाता था.
ADVERTISEMENT