उत्तर प्रदेश के गोंडा में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत

UP Accident News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

04 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 4 2023 1:45 PM)

follow google news

UP Accident News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात की है।

मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया ये घटना तब हुई  जब 19 साल का आकाश, विवेक (20) और अमरेश (20) के साथ मोटरसाइकिल से गोंडा की तरफ आ रहे थे। तीनों बलरामपुर जिले के चमरूपुर के निवासी थे। ये तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे। बाइक की रफ्तार भी बहुत तेज थी। 

तीनों बलरामपुर जिले के चमरूपुर के निवासी

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और शवों का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अधिकारी ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है और आरोपी चालक को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp