Mukhtar Ansari: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को मुख्तार अंसारी के परिवार से मिलने गाजीपुर जाएंगे। रविवार करीब 1 बजे हेलीकॉप्टर से अखिलेश यादव गाज़ीपुर पहुंचेंगे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव यहां मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाकात करेंगे और श्रद्धांजलि देंगे। लखनऊ से वाराणसी और वाराणसी से गाजीपुर हेलीकॉप्टर से अखिलेश यादव दोपहर में पहुंचेंगे। दोपहर 1:00 बजे मुख्तार अंसारी के परिवार से मिलने के बाद अखिलेश यादव की लखनऊ वापसी होगी।
मुख्तार अंसारी के परिवार से मिलेंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, लखनऊ में लगे मुख्तार से हमदर्दी के पोस्टर
UP News: एसपी के नेता राम सुधाकर यादव ने मुसलमानों से ईद ना मनाने की अपील की है, उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर पोस्टर लगवाया है।
ADVERTISEMENT
फाइल फोटो
06 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 6 2024 1:45 PM)
ADVERTISEMENT
मुख्तार अंसारी के परिवार से मिलने गाजीपुर जाएंगे अखिलेश यादव
गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी की जेल में मौते के बाद यूपी के पूर्वांचल में राजनैतिक पारा चढ़ गया है। असदुद्दीन उवैसी समेत कई कई नेताओं ने मुख्तार के परिजनों से मुलाकात की है। अखिलेश यादव के गाजीपुर ना जाने पर भी कई सवाल खड़े हो रहे थे। अब सपा प्रमुख ने मौत को कई दिन बाद गाजीपुर जाने का फैसला किया है।
SP कार्यालय पर लगे पोस्टर में की गई खास अपील
गौरतलब है कि मौत से पहले मुख्तार ने कोर्ट में 21 मार्च खाने में स्लो पॉयजन देने की बात कही थी। मुख्तार की ये बातचीत बेटे उमर के मोबाइल में कैद हो गई थी। इसी के बाद मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ी और न्यायिक अभिरक्षा में उसकी मौत हो गई। आपको बता दें कि पिछले 26 मार्च को भी मुख्तार अंसारी की तबियत खराब हुई थी, जिसके बाद उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था, करीब 14 घंटे के इलाज के बाद उसे वापस फिर जेल भेज दिया गया था. इसके बाद मुख्तार की 28 मार्च को फिर तबियत बिगड़ी और उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी थी।
ADVERTISEMENT