UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पीएसी इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इंस्पेक्टर की तैनाती प्रयागराज में थी. देर रात वह अपने परिवार के साथ घर लौट रहे थे। तभी अज्ञात बदमाश ने उसे गोली मार दी. उन्हें तुरंत इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. आपको बता दें कि जिस वक्त ये हादसा हुआ वो अपनी पत्नी और 10 साल की मासूम बेटी के साथ घर लौट रहे थे.
‘कई महिलाओं से थे संबंध…’, PAC इंस्पेक्टर हत्याकांड में अब तक क्या-क्या पता चला?
UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पीएसी इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
ADVERTISEMENT
Crime Tak
13 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 13 2023 5:45 PM)
बताया जा रहा है कि इस हत्या को अंजाम देने वाला अपराधी पैदल आया था और अंधेरे का फायदा उठाकर गोली मारकर मौके से फरार हो गया. पीएसी में तैनात एक इंस्पेक्टर की मौत से हड़कंप मच गया है. पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
ADVERTISEMENT
पीएसी में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे
जिस इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या की गई उनका नाम सतीश कुमार सिंह था. वह जून 2023 से प्रयागराज की चौथी बटालियन में कैंप इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। वह मूल रूप से रायबरेली जिले के रहने वाले थे। इंस्पेक्टर 11 नवंबर को छुट्टी पर प्रयागराज से लखनऊ आए थे। आपको बता दें कि जिस गली में एसके सिंह का घर है, वह गली के आखिरी छोर पर है. यहां दोनों तरफ मकान बने हुए हैं.
पुलिस सवाल उठा रही है.
इस पूरे मामले पर पुलिस ने भी कई सवाल उठाए हैं. पुलिस का कहना है कि दिवाली की रात करीब दो बजे जब एसके सिंह की क्रेटा कार गली में घुसी तो कार की हेडलाइट में हत्यारा क्यों नहीं दिखा? अगर कोई पहले से पीछा कर रहा था या इंतजार कर रहा था तो इतनी रात में एसके सिंह के घर पहुंचने और उसकी लोकेशन की जानकारी हत्यारे को किसने दी?
आपको बता दें कि हत्या में 4 गोलियां मारी गई थीं. मृतक की गर्दन और कान के पास 2 गोलियां मारी गईं. वही गोली मृतक के हाथ में लगी. चौथी गोली मिसफायर हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक अब तक की जांच में यह भी पता चला है कि मृतक एसके सिंह के कई महिलाओं से अवैध संबंध थे. इस बात को लेकर वह अक्सर अपनी पत्नी से झगड़ा करता था।
ये बात पत्नी और बेटी ने बताई
इस मामले पर मृतक की 10 साल की बेटी ने कहा, ''हम दिवाली मनाने अपनी मौसी के घर गए थे. रात करीब दो बजे मैं घर लौटा तो पापा कार का गेट खोलने के लिए नीचे उतरे। तभी गोली चलने की आवाज आई। मम्मी ने एक परछाई को भागते हुए देखा। वह कौन था, कहाँ से आया था? "हमने इसे नहीं देखा."
वहीं मृतक की पत्नी का कहना है कि हमारा किसी से कोई विवाद नहीं था, लेकिन कुछ समय पहले हमने एक लड़की और उसकी बेटी को घर में आते देखा था. मुझे कुछ नहीं बताया. एक वेश्या थी. मुझे कुछ नहीं बताया. खूब मारपीट हुई.
ADVERTISEMENT