ट्यूशन पढ़ रात में लौट रही थी लड़की, स्कूटी से गिरा रेप की कोशिश की फिर चाकू से किए कई वार

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के रेवतापुर गांव में रहने वाली एक लड़की के साथ एक शख्स ने रेप की कोशिश की.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

02 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 2 2023 5:20 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के रेवतापुर गांव में रहने वाली एक लड़की के साथ एक शख्स ने रेप की कोशिश की. जब वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका तो उसने लड़की पर चाकू से कई वार किए. किशोरी ने शोर मचाया तो आरोपी भाग गया. इसके बाद राहगीरों ने बच्ची को लखनऊ के कमांड हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

मिली जानकारी के मुताबिक लड़की रात में ट्यूशन पढ़कर अपने घर जा रही थी. तभी पंकज रावत नाम के आरोपी ने गलत काम करने की नियत से पीड़िता की स्कूटी रोकी और उसे गिरा दिया. फिर अपनी योजना के मुताबिक आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. लेकिन जब लड़की ने विरोध किया तो उसने धारदार हथियार से उस पर पांच बार हमला किया. लड़की ने शोर मचाया तो वहां से गुजर रहे लोग उसकी ओर आने लगे. यह देखकर आरोपी वहां से नौ दो ग्यारह हो गया। इसके बाद घायल पीड़िता को बब्लू यादव नाम के शख्स ने कमांड हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

वहीं, पीड़िता के पिता की ओर से पीजीआई थाने में शिकायत देकर मामला दर्ज कराया गया है. हालांकि, पीड़ित परिवार अब इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहता है. दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया है.

घटना की जानकारी देते हुए एडीसीपी हृदेश कुमार ने बताया, ''बीते 30 अगस्त की शाम पीजीआई थाना क्षेत्र के सैनिक विहार कॉलोनी की एक लड़की ट्यूशन पढ़ाकर घर लौट रही थी. उस पर एक शख्स ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. किशोरी ने शोर मचाया और अन्य लोगों को आता देखा तो आरोपी भाग गया. लड़की को आगंतुकों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है. उनकी हालत स्थिर और ठीक बताई जा रही है.”

    follow google newsfollow whatsapp