UP News: राजधानी लखनऊ के डालीगंज में पारिवारिक विवाद के दौरान एक सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी पर 11 सेकेंड में 19 बार कैंची मारकर घायल कर दिया. मौके पर मौजूद एक शख्स की हिम्मत की वजह से महिला की जान बचाई जा सकी. इसकी पुष्टि बुधवार को सामने आए सीसीटीवी फुटेज से हुई है. हमले के बाद से फरार चल रहे पति को हसनगंज पुलिस ने बुधवार सुबह कैसरबाग बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया.
VIDEO: सिरफिरे पति ने 11 सेकेंड में पत्नी को 19 बार कैंची मारी, वीडियो सीसीटीवी में कैद
UP News: राजधानी लखनऊ के डालीगंज में पारिवारिक विवाद के दौरान एक सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी पर 11 सेकेंड में 19 बार कैंची मारकर घायल कर दिया.
ADVERTISEMENT
Crime Tak
13 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 13 2024 12:15 PM)
डालीगंज के बरौलिया निवासी सुमन निषाद रविवार सुबह लांबेश्वर पार्क के पास पनीर खरीदने गई थीं. हत्या की नियत से कैंची लेकर दौड़ रहे पति बृजमोहन निषाद उर्फ दुरबुल ने सुमन को पीछे से पकड़ लिया. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बृजमोहन ने पहला वार गर्दन पर किया. इसके बाद उनकी छाती, हाथ और गर्दन पर 19 बार वार किया गया. खुद को बचाते समय सुमन जमीन पर गिर गई, इसके बाद भी आरोपी सीसीटीवी में हमला करता दिख रहा है. इंस्पेक्टर हसनगंज ब्रिजेश सिंह का कहना है कि सुमन के बेटे राहुल निषाद की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. जांच में जुटी पुलिस टीम ने बृजमोहन को कैसरबाग बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
उसे बचाने वाले ने गवाही देने से इनकार कर दिया
घटना के वक्त दुकान पर तीन लोग मौजूद थे. फुटेज में दिख रहा है कि जब एक शख्स सुमन को बचाने आया तो बृजमोहन ने उस पर हमला कर दिया. उसके हाथ में कैंची देखकर वह पीछे हट गया, लेकिन बाद में आए दूसरे व्यक्ति ने साहस दिखाया और बृजमोहन से भिड़ गया. खुद को फंसता देख बृजमोहन वहां से भाग गया. राहुल ने बताया कि घटना के बाद से सब्जी विक्रेता की दुकान बंद है. मदद करने वाले शख्स ने भी गवाही देने से इनकार कर दिया है.
ADVERTISEMENT