Up Crime News: ललितपुर पुलिस ने घटना के चार घंटे के अंदर ही दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया. पूछताछ में पति ने हत्या की बात कबूल कर ली. अवैध संबंधों के विवाद में पति ने हत्या की थी. सदर कोतवाली क्षेत्र के चांदमारी मोहल्ले में सोमवार की सुबह मासूम बेटी और पत्नी का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक महिला की उम्र करीब 22 साल और बेटी एक साल की थी. दोहरे हत्याकांड की खबर से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.
"मेरी पत्नी सुंदर थी, पूरे दिन Reel बनाती थी, इसलिए बीवी-बेटी का मर्डर कर दिया, पति बोला- Insta पर लोगों से बात करती थी
Up Crime News: ललितपुर पुलिस ने घटना के चार घंटे के अंदर ही दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया
ADVERTISEMENT
Crime Tak
09 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 9 2024 2:10 PM)
डबल मर्डर का खुलासा
ADVERTISEMENT
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद पति ने झूठी कहानी रची थी. पति ने बताया कि लूटपाट के दौरान नकाबपोश अपराधियों ने उसकी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने डकैती के लिए घर पर धावा बोला था. शक की सुई महिला के पति पर घूमने लगी. पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने दोहरे हत्याकांड के खुलासे के लिए पांच टीमें गठित कीं। सर्विलांस और फोरेंसिक व एसओजी टीमों के साथ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली गई.
हत्यारा पति गिरफ्तार
सख्ती से पूछताछ में पति नीरज कुशवाह टूट गया। पुलिस के मुताबिक पति के युवती से अवैध संबंध थे. पत्नी को अपने पति के अवैध संबंध के बारे में पता चल गया था. रात दो बजे दोनों के बीच झगड़ा हुआ. विवाद बढ़ने पर पति ने पत्नी पर क्रिकेट बैट से हमला कर दिया. हमले में घायल पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद बेटी की भी गला दबाकर हत्या कर दी गई. पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने अपना सिर फोड़ लिया.
हत्या के आरोपी नीरज ने कहा- ''मेरी पत्नी खूबसूरत थी, वह दिन भर रील बनाती थी। वह सोशल मीडिया पर लोगों से बातें करती थी। मैं उसे छोड़कर अपनी साली से शादी करना चाहता था। लेकिन मेरी पत्नी विरोध कर रही थी।'' उसे क्रिकेट के बल्ले से मारो - पीट-पीट कर मार डालो। मैंने डकैती के बारे में सबको बता दिया ताकि मुझ पर कोई शक न हो।"
इसे डकैती का रूप देने के लिए घरेलू सामान भी बिखेर दिया गया। पति ने गहने टीवी के पीछे छिपा दिए। पुलिस अधीक्षक मो मुश्ताक ने कहा कि आरोपी पति की साजिश का पर्दाफाश हो गया है. पति ने बंधक बनाकर अपराधियों की करतूत दिखाने की कोशिश की थी. पुलिस अधीक्षक ने दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का नकद इनाम दिया है. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT