UP News: मामला उत्तर प्रदेश के कौशांबी (kaushambi) जिले का हैं. जहां रोटी जैसी खाने चीज पर क्राइम ब्रांच (crime branch) और होटल (hotel worker fight) के कर्मचारी के बीच झड़प हो गई. आइए जानते क्या है पूरा मामला.
क्राइम ब्रांच की दावत में रोटी नहीं पहुंचने पर होटल में हुई चाकूबाजी
UP News: यूपी के कोशांबी में रोटी जैसी खाने चीज पर क्राइम ब्रांच और होटल के कर्मचारी के बीच झड़प हो गई.
ADVERTISEMENT
Social Media
01 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 1 2023 2:35 PM)
सूर्यप्रकाश मिश्रा कौशांबी के सराय अकिल के पास खोंपा गांव के रहने वाले हैं. उन्हें रात में केल्विन अस्पताल ले जाया गया और इलाज किया गया. मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं होटल के मालिक ने बताया कि रोटी का ऑर्डर देने वाला शख्स नशे में था और इसी वजह से झगड़ा हो गया. हालांकि इस मामले में क्राइम ब्रांच का नाम पुलिस लेना नहीं चाह रही. रोटी को लेकर धूमनगंज के जलवा जंक्शन के पास शारदा होटल में बवाल हो गया. जहां एक आदमी को रोटी खरीदने पर काफी देरी से मिली. तो फिर इसी बात पर झगड़ा शुरू हो गया. झगड़े के बाद होटल के स्टाफ ने उन पर हमला कर दिया और उसके सिर पर चाकू से वार कर दिया.
ADVERTISEMENT
UP News: हालांकि रोटी क्राइम ब्रांच की दावत के लिए मंगाई गई थी. झगड़ा होने के बाद क्राइम ब्रांच वाले मौके पर पहुंचे. जिसके बाद जमकर मारपीट हुई और इसी दौरान मौके पर धूमनगंज पुलिस पहुंची. पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल भेजा और हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज की और होटल के भारत यादव, रवि यादव, राहुल यादव, रोहित यादव समेत चार लोगों को गिरफ्त में लिया है.
ADVERTISEMENT