UP Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के बरौदा गांव में पूर्व प्रधान के पिता की तेरहवीं में शामिल होने गए करीब 1000 लोग खाना खाने से बीमार पड़ गए हैं. किसी को उल्टी तो किसी को दस्त होने लगी. देखते ही देखते सरकारी व निजी अस्पतालों में बीमार लोगों की भीड़ लग गई. जिनकी हालत गंभीर हो गई उन्हें ग्वालियर भेजा गया. देर रात तक करीब 50 लोगों को झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पूर्व प्रधान ने आशंका जताई है कि अज्ञात लोग रंजिश के चलते खाने में कुछ मिलाया है.
झांसी में तेरहवीं भोज खाकर लौटे 1 हजार लोग पड़े बीमार, इलाके के अस्पताल हुए फुल
पूर्व प्रधान के पिता की तेरहवीं में शामिल होने गए करीब 1000 लोग खाना खाने से बीमार पड़ गए
ADVERTISEMENT
Crime Tak
31 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 31 2023 6:55 PM)
झाँसी जिले के पूँछ थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ौदा में रहने वाले पूर्व प्रधान लाखन सिंह राजपूत के पिता भगवानदास राजपूत का निधन हो गया था. शुक्रवार को उनकी तेरहवीं थी. इसमें भाग लेने के लिए गांव बड़ौदा के अलावा आसपास के गांव से करीब तीन हजार लोगों को बुलाया गया था. तेरहवीं अनुष्ठान देर रात तक चलता रहा. शनिवार की सुबह होते ही गांव में अफरा-तफरी मच गयी. एक-एक कर ग्रामीण बीमार पड़ने लगे. किसी को उल्टी तो किसी को दस्त होने लगे. इतना ही नहीं उनके पेट में भी दर्द होने लगा. कल देर रात तक धीरे-धीरे ऐसे मरीजों की संख्या 1000 तक पहुंच गई. पहले तो मरीजों को लगा कि यह मौसमी बीमारी है, लेकिन जब उन्हें राहत नहीं मिली और जब उनकी हालत बिगड़ने लगी तो वह अस्पताल पहुंचने लगे. धीरे-धीरे जब क्षेत्रीय अस्पतालों में जगह नहीं बची तो मरीज शहर और झांसी मेडिकल कॉलेज जाने लगे. जहां उन्हें इलाज दिया जा रहा है. इनमें से कई की हालत गंभीर होने पर उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है.
ADVERTISEMENT
झांसी मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे ईएमओ डॉ. रवि शर्मा का कहना है कि रात 10 बजे तक 42 लोगों की जानकारी मिली है. सभी को भर्ती कर वार्ड नंबर 10 में शिफ्ट कर दिया गया है. यह मामला गांव बड़ौदा थाना पुंछ का है, करीब 1000 लोग बीमार बताए जा रहे हैं. अब तक 42 लोग हमारे पास आ चुके हैं. सभी की देखभाल की जा रही है. मरीजों ने बताया कि वे किसी परिचित के यहां तेरहवीं में गए थे. वहां से लौटने के दो दिन बाद वे बीमार पड़ गए.
मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम, एपी ग्रामीण समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने मामले की जानकारी ली. इसके अलावा खाद्य विभाग की टीम ग्राम बरौदा पहुंची. जहां टीम ने पूड़ी, मिठाई, तेल, दही समेत छह नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. जिसकी रिपोर्ट तीन दिन बाद आएगी. रिपोर्ट आने के बाद ही फूड प्वाइजनिंग का कारण स्पष्ट हो सकेगा.
ADVERTISEMENT