सुहागरात में पति ने खाईं सेक्सवर्धक दवाएं, दरिंदा बन ऐसे बनाए संबंध जैसै गैंगरेप, आठ दिन तड़प तड़प कर पत्नी की मौत

UP News: शादी के आठ दिन बाद पत्नी की मौत का सनसनीखेज मामला यूपी के हमीरपुर में सामने आया है, डॉक्टर ने नाम ना लिखने की शर्त पर बताया की पीड़िता की हालत " गैंगरेप पीड़िता" से भी बदतर थी।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

13 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 16 2024 2:05 PM)

follow google news

हमीरपुर से  नाहिद अंसारी की रिपोर्ट

UP News Husband: यूपी के हमीरपुर जिले से युवती की शादी के आठवें दिन मौत हो गई। लड़की के परिजनों ने जांच पड़ताल की परिवार के लोग भी सन्न रह गए। दरअसल ब्याह कर ससुराल पहुंची नवविवाहिता को पति की हैवानियत का शिकार होना पड़ा। पति ने सेक्सवर्द्धक गोलियां खाकर पत्नी से प्राकृतिक और अप्राकृतिक संबंध बनाए थे। आरोपी पति ने पत्नी को बुरी तरह से जख्मी कर दिया था।

युवती की शादी के आठवें दिन मौत

पीड़िता को इलाज के लिए कानपुर में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवती का इलाज करने वाले डॉक्टर ने परिजनों को बताया कि पीड़िता की हालत गैंगरेप पीड़िता से भी खराब थी। दरअसल हमीरपुर की लड़की की शादी उराई में हुई थी। बीती तीन फरवरी को उरई से दूल्हा बारात लेकर आया।

यौनवर्धक दवाएं खाकर दरिंदा बना

माता पुता की मौत के बाद भाई ही युवती की देखभाल करता था। लड़की का भाई सरकारी कर्मचारी है, जिसने पूरा शादी का इंतजाम कराया था। बीती चार फरवरी को युवती विदा होकर खुशी खुशी ससुराल गई थी। मृतका की भाभी का कहना है कि सात फरवरी को वह अपने पति संग एक वैवाहिक कार्यक्रम में कानपुर गई हुई थी। इसी बीच खबर आई कि लड़की की तवीयत खराब है और उसे कानपुर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई।

गोलियां खाकर पत्नी से प्राकृतिक और अप्राकृतिक संबंध बनाए 

मृतका की भाभी ने दबी जुबान में बताया कि उसका देवर यानि मृतका के पति ने उसके साथ सेक्सवर्द्धक गोलियां खाकर संबंध बनाए हैं। जिससे उसकी हालत बिगड़ी है। इसके बाद युवती को गायनोकोलॉजिस्ट को दिखाया गया। चेकअप के बाद गायनोकोलॉजिस्ट ने कहा कि युवती के साथ ऐसे संबंध बनाए गए हैं "जैसे गैंगरेप" किया गया हो। युवती को अंदरूरी जख्म हो गए थे। पुलिस मामाले की जांच में जुटी है। 

    follow google newsfollow whatsapp