UP News: ग्रेटर नोएडा के एक मकान से 21 साल के युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस को आशंका है कि यह आत्महत्या का मामला है। पुलिस ने बताया कि मूल रूप से अलीगढ़ जिले के रहने वाले युवक का शव इकोटेक 3 थाना क्षेत्र के सुत्याना गांव स्थित उसके मकान के कमरे की छत में फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘पुलिस को आज स्थानीय निवासियों ने फोन पर एक मकान से बदबू आने की सूचना दी।’’ उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो उसे फंदे से लटका हुआ शव मिला। प्रवक्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और युवक के परिवार को सूचित कर दिया गया है। पुलिस को अभी तक इस संबंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
अलीगढ़ के रहने वाले युवक का शव ग्रेटर नोएडा में मिला, आत्महत्या की आशंका
UP News: ग्रेटर नोएडा के एक मकान से 21 साल के युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस को आशंका है कि यह आत्महत्या का मामला है।
ADVERTISEMENT
Social Media
17 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 17 2023 8:00 AM)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT