UP News: गोरखपुर (Gorakhpur) जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां गुलरिया थाना इलाके के एक गांव में शादी तय होने के बाद युवक को उसकी प्रेमिका संग बगीचे में देखकर होने वाला साला आग बबूला हो गया। जब साला बगीचे में जाकर होने वाले जीजा का वीडियो बनाने लगा तो जीजा ने उसका विरोध किया. जिसके चलते दोनों के बीच मारपीट हो गई. घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस दोनों को चौकी ले आई. गोरखपुर में शादी से पहले बगीचे में रंगरेलियां मनाते पकड़ा गया दुल्हा. लड़की के भाई ने रंगे हाथ प्रेमिका के संग रंगरेलिया मनाते हुए पकड़ा तो दुल्हे ने विरोध किया. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट हो गई. मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने दोनों को पकड़ा और थाने ले गई जहां दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया . लेकिन दुल्हे की हरकत से लड़की के घर वालों ने शादी तोड़ दिया.
गर्लफ्रेंड के साथ रंगरलियां मनाना दुल्हे को पड़ा महंगा, लड़की के भाई ने पकड़ा रंगे हाथों, बनाया वीडियो फिर तोड़ दी बहन की शादी
UP News: शादी वाले दिन गर्लफ्रेंड के साथ रंगरलियां मना रहा था दूल्हा, रंगे होथों पकड़ा गया तो लड़की वालों ने तोड़ी शादी.
ADVERTISEMENT
Social Media
21 May 2023 (अपडेटेड: May 21 2023 1:04 PM)
ऐसे पकड़ा साले ने अपने होने वाले जीजा को
जानकारी के मुताबिक, भटहट चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के लड़के की शादी इसी थाना क्षेत्र के एक गांव की एक लड़की से तय हुई थी. बांसस्थान मंदिर परिसर में दोनों की सगाई हुई. 6 दिसंबर को शादी होनी थी. शुक्रवार दोपहर लड़की का भाई गांव से भटहट आ रहा था.
इसी दौरान पिपरी गांव के सामने आयुष विश्वविद्यालय के बगल स्थित बगीचे में अपने होने वाले जीजा को उसकी प्रेमिका के साथ एक पेड़ के नीचे आपत्तिजनक हालत में बैठे देख लिया. मौके पर जाकर जब फोटो व वीडियो बनाने लगा तो दोनों में मारपीट हो गई.
ADVERTISEMENT
इस मामले में गुलरिया थाना इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि की दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर बात की गई किसी ने किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.
Note: ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रहे गिरिश कुमार अंशुल ने लिखि है.
ADVERTISEMENT