UP Accident Newws: यूपी के आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक बोलेरो के बांस से लदी एक ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ जाने से उसमें सवार तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
UP News : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक बोलेरो के बांस से लदी एक ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ जाने से उसमें सवार तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
UP News: Five people died in a road accident on Purvanchal Expressway
01 May 2023 (अपडेटेड: May 1 2023 6:00 AM)
पुलिस के मुताबिक, शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अहरौला थाना क्षेत्र से होकर गुजर रही बोलेरो अपने आगे चल रही बांस से लदी ट्रैक्टर-ट्राली में घुस गई।
ADVERTISEMENT
अधिकारियों ने बताया कि बोलेरो सवार लोग देवरिया जिले के महुआडीह के रहने वाले थे और वे लखनऊ से गाजीपुर जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार, हादसे में बोलेरो सवार तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने घायल महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक (नगर) शैलेंद्र लाल ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है और पीड़ितों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।
उन्होंने कहा कि पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर आगे की कारवाई की जाएगी।
ADVERTISEMENT