Up News: यूपी के इटावा में दो मासूम बहनों की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई. दोनों के शव घर के अंदर खून से लथपथ मिले. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा कर दिया. पुलिस के मुताबिक, हत्या करने वाली शख्स मृतक लड़कियों की बड़ी बहन है. उधर, मासूम बच्चे की हत्या से घर में कोहराम मच गया है. खेत से लौटी मां ने घर के अंदर का खूनी मंजर देखा तो सन्न रह गई.
बड़ी बहन ने की 2 मासूम बहनों की हत्या, फावड़े से बेरहमी से काटा, हैरान कर देगी वजह
Up News: यूपी के इटावा में दो मासूम बहनों की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई. दोनों के शव घर के अंदर खून से लथपथ मिले.
ADVERTISEMENT
Crime Tak
09 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 9 2023 8:55 PM)
आपको बता दें कि पूरा मामला इटावा के बलरई थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव का है. जहां देर शाम दो मासूम सगी बहनों की घर के अंदर फावड़े से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई. इस हत्या से पूरा गांव दहशत में है और परिवार सदमे में है. मासूम बेटियों की मां का रो-रोकर बुरा हाल है.
ADVERTISEMENT
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह के मुताबिक, हत्या करने वाली 19 वर्षीय बड़ी बहन ने फावड़े से गर्दन पर हमला कर दो छोटी बहनों की हत्या कर दी, क्योंकि 7 वर्षीय छोटी बहन ने अपनी मां से शिकायत की थी. बड़ी बहन लड़कों से फोन पर बात करती है. जिससे नाराज होकर उसने यह हत्या कर दी.उसने दोनों बहनों की हत्या का जुर्म भी कबूल कर लिया है.
यह घटना तब घटी जब शाम को परिवार के लोग खेत पर गये थे. पुलिस के मुताबिक, छोटी बहन ने कुछ अश्लील देख लिया, जिससे नाराज होकर बड़ी बहन ने यह कदम उठाया. शाम को जब पुलिस को दो सगी बहनों की हत्या की सूचना मिली तो पुलिस ने वहां जाकर जांच की. हत्या में हावडा, जिस पर खून लगा था और धुले हुए कपड़े थे, के साक्ष्य फॉरेंसिक टीम को मिले, इसी आधार पर उन्होंने उनसे पूछताछ की. जब वह वहां गई तो बड़ी बहन ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया.
पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि कल जब दो सगी बहनों की हत्या की सूचना मिली तो कानपुर से पुलिस टीम, डॉग स्क्वायड और फील्ड यूनिट को बुलाया गया. सभी ने परिदृश्य का पहला दृश्य देखा। कपड़े सुखाए गए थे, ऐसा लग रहा था कि कपड़े तभी धोए गए हों, वहां एक फावड़ा भी मिला, जिसके कुछ हिस्से पर खून लगा था, उसे भी धोया गया था, जब इस सबूत से परिवार वालों पर शक हुआ तो उनसे पूछताछ की गई फिर इसी आधार पर जब दोनों मृतक लड़कियों की बड़ी बहन से पूछताछ की गई तो सब कुछ साफ हो गया, उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. अभी कुछ जांच चल रही है, सभी बिंदुओं पर जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। शाम का समय था, परिवार के सभी लोग खेतों पर गये हुए थे, घर ऐसा बना हुआ था कि उनके बच्चों की आवाजें बाहर नहीं आ रही थीं। कुछ न कुछ तो अशोभनीय है, छोटी बहन इसकी शिकायत करना चाहती थी, हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर लिया गया है। बाल्टी में धुले हुए कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं। घटना के वक्त पहने गए कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं।
ADVERTISEMENT