UP News : यूपी में जालसाजों ने पैसे वसूलने का नया आइडिया खोज निकला है। जालसाज अपने व्हाट्सऐप पर डीजीपी प्रशांत कुमार (DGP Prashant Kumar) की डीपी (फोटो) लगाकर ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं। इस तरह के कई मामले सामने आए। अब पुलिस परेशान है। कुछ व्यापारियों के पास भी ऐसे मैसेज पहुंचे हैं।
UP News: WhatsApp पर DGP प्रशांत कुमार की डीपी लगाकर की पैसों की डिमांड, पुलिस परेशान
UP News : यूपी में जालसाजों ने पैसे वसूलने का नया आइडिया खोज निकला है। जालसाज अपने व्हाट्सऐप पर डीजीपी प्रशांत कुमार (DGP Prashant Kumar) की डीपी (फोटो) लगाकर ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं।
ADVERTISEMENT
DGP Prashant Kumar
21 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 21 2024 12:25 PM)
क्या कहा पुलिस ने?
ADVERTISEMENT
पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए जनता से अपील की है कि डीजीपी प्रशांत कुमार की वर्दी में तस्वीर को अपने निजी या सरकारी मोबाइल नंबर के व्हाट्सऐप की डीपी पर न लगाएं। पुलिस ने कहा - 'संज्ञान में आया है कि अराजक तत्वों द्वारा डीजीपी महोदय की बावर्दी अपने व्हाट्सऐप पर डीपी लगाकर उसका दुरुपयोग किया जा रहा है। कुछ मोबाइल नंबरों पर फोन/मैसेज कर पैसों की डिमांड की जा रही है। इस संबंध में अवगत कराना है कि डीजीपी द्वारा निजी अथवा सरकारी व्हाट्सऐप नंबर पर बावर्दी डीपी का उपयोग नहीं किया जा रहा है। ना ही किसी से पैसों की मांग की गई है, इसलिए आप सब सतर्क रहें। फिलहाल, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। अगर आपको ऐसी कोई जानकारी मिले तो पुलिस को सूचित करें।'
इस मामले में DGP प्रशांत कुमार ने कहा है कि बावर्दी व्हाट्सऐप पर डीपी लगाकर अनुचित मांग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि डीजीपी की फोटो लगाकर दुरुपयोग करने वालों की पुलिस को तत्काल सूचना दें।
ADVERTISEMENT