2 बॉयफ्रेंड के साथ रंगरेलियां मना रही थी बहू, सास ने दरवाजे में ताला लगाकर बुला दी पुलिस

महिला ने अपने दो प्रेमीयों को ससुराल में मिलने के लिए बुलाया था. वह दोनों के साथ कमरे में थे. तभी सास वहां पहुंच गई

Crime News

Crime News

01 May 2023 (अपडेटेड: May 1 2023 4:52 PM)

follow google news

UP News: पति काम की तलाश में विदेश गया हुआ था. पत्नी का इस दौरान अपने मायके आना-जाना ज्यादा होने लगा. इस बीच उसके मायके पक्ष के दो लोगों से अवैध संबंध हो गए. महिला उन्हें घर भी बुलाने लगी. उसने अपने दोनों प्रेमियों को ससुराल में भी बुला लिया. तीनों को एक कमरे में आपत्तिजनक हालत में महिला की सास ने देख लिया. फिर पुलिस को बुलाकर तीनों के उनके हवाले कर दिया और केस दर्ज कराया.

यह मामला उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के गांव में हुआ. यहां पर रहने वाले परिवार के युवक की शादी पड़ोस के गांव में रहने वाली युवती से हुई थी. शादी के बाद युवक रोजगार के लिए सऊदी अरब चला गया. पति के विदेश जाने के चलते उसकी पत्नी का अपने मायके में आना-जाना ज्यादा होने लगा. इस दौरान उसका मायके पक्ष के दो लोगों से अवैध संबंध हो गया. महिला उनसे मिलने के लिए मायके लगातार जाने लगी.

एक महिला ने अपने दो प्रेमीयों को ससुराल में मिलने के लिए बुलाया था. वह दोनों के साथ कमरे में थे. तभी सास वहां पहुंच गई. उसने आवाज सुना और जब वह झांकी तो उसके होश उड़ गए क्योंकि वह देखी कि बहू दो पुरुषों के साथ आपत्तिजनक हालत में थी. उसके बाद सास ने कमरे का ताला लगाकर तीनों को बंद कर दिया और 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया. पुलिस गांव पहुंची, महिला ने सब कुछ पुलिस को बताया. फिर पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोला गया और सास ने बहू और उन दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया.

जानकारी देते हुए आनंद कुमार गुप्ता ने मामले के बारे में बताया कि महिला ने अपनी बहू के खिलाफ शिकायत की है. बहू दोनों युवकों के साथ आपत्तिजनक हालत में थे. इस मामले में शांति भंग की कार्रवाई की गई है और जाँच भी की जा रही है.

 

    follow google newsfollow whatsapp