धर्म बदलो तो खोया बच्चा आएगा वापस, यूपी में धर्म परिवर्तन के लिए बनाया दबाव, आरोपी दंपति गिरफ्तार

UP News: संत कबीर नगर जिले के औराही गांव में एक महिला पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने वाले दपंति को गिरफ्तार किया गया है।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

12 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 12 2023 6:15 PM)

follow google news

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में जबरन धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के औराही गांव में एक महिला पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने पर दपंति को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

जबरन धर्म परिवर्तन का मामला 

संत कबीर नगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि गांव की निवासी निर्मला निषाद ने 11 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा कि हर रविवार को उनके गांव में ईएसआई समुदाय की प्रार्थना सभा आयोजित की जाती है। शिकायत के हवाले से एसपी ने बताया कि निर्मला का बच्चा पिछले तीन साल से लापता है, इसलिए वह प्रार्थना सभा में शामिल होने चली गई। 

खोया बच्चा वापस आ जाएगा

सभा में कहा गया कि अगर वह हिन्दू धर्म छोड़ने का फैसला करती हैं, तो उनका बच्चा वापस आ जाएगा। एसपी ने बताया कि इस शिकायत के आधार पर केरल के निवासी जोस और उनकी पत्नी अल्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि दंपति को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp