UP Mujjafarnagar Accident: दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामपुर तिराहा पर मंगलवार को सुबह एक कार और ट्रक के बीच टक्कर होने से छह लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
UP News : कार और ट्रक में टक्कर, छह लोगों की मौत
दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामपुर तिराहा पर मंगलवार को सुबह एक कार और ट्रक के बीच टक्कर होने से छह लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ADVERTISEMENT
UP Mujjafarnagar Accident
14 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 14 2023 11:10 AM)
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) विनय गौतम ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि दुर्घटना तब हुई, जब पीड़ित एक कार से हरिद्वार जा रहे थे। यह लोग दिल्ली के शाहदरा के रहने वाले थे।
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक, मृत व्यक्तियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है, अभी तक किसी भी शव की पहचान नहीं हो सकी है।
गौतम ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस हादसे में किसकी गलती थी? इसकी भी जांच की जाएगी। क्या ये घटना ट्रक के ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हुई? इसके पीछे या फिर कोई और वजह है, जांच जारी है।
PTI
ADVERTISEMENT