दातों के निशान से कातिल तक पहुंची पुलिस, बेटे ने गला घोंटकर की पिता की हत्या

UP News: यूपी के बुलंदशहर में पिता का कातिल निकला अपना ही बेटा, पुलिस ने दांत के निशान से सुलझाया पूरा केस.

Social Media

Social Media

08 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 8 2023 9:20 AM)

follow google news

Murder News: जुर्म करने वाला कितना भी शातिर क्यों न हो वो कोई न कोई गलती जरूर कर जाता है और पुलिस उसी सुराग की मदद से कातिल तक जा पहुंचती है. ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के जनपद बुलंदशहर (bulandshehr) से आया है. जहां पुलिस दातों के निशान से कातिल तक जा पहुंची. हत्या (murder) की इस घटना को किसी और ने नहीं बल्कि मृतक के बेटे ने अंजाम दिया है. इसके पीछे पैसों का लालच था जिसके चलते अपने ही बेटे ने बाप की जान ले ली.

Murder News | social media

UP News: आरोपी राजू शराब पीने का आदी थी. इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस ने गुजरात के प्रयोगशाला की मदद ली थी. मृतक महावीर के शरीर पर दांत से काटने के निशान थे, जिन्हें पुलिस ने फोटो खींचकर गुजरात प्रयोगशाला लैब के लिए भेजा था. इसके बाद परिवार पर शक हुआ और पुलिस ने परिवार के लोगों के दांत के निशान जांच के लिए भेजे, जांच के बाद खुलासा हुआ कि पिता की हत्या बेटे राजू ने ही की है. पुलिस ने राजू को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

    follow google newsfollow whatsapp