UP Prayagraj Student Murder: यूपी के प्रयागराज में दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। छात्रों के विवाद में बात इतनी बढ़ी कि एक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई । आरोप है कि छात्र बहन के साथ घर लौट रहा था और बीच रास्ते में छात्रों के साथ विवाद हो गया। परिवार का आरोप है कि बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर छात्र को बीच सड़क पर पीट-पीटकर मार डाला गया। ये घटना देर रात हुई।
प्रयागराज : छेड़खानी का विरोध करने पर भाई की हत्या, पुलिस की थ्योरी अलग
UP Prayagraj Student Murder: यूपी के प्रयागराज में दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। छात्रों के विवाद में बात इतनी बढ़ी कि एक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई ।
ADVERTISEMENT
प्रतिकात्मक तस्वीर
29 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 29 2023 10:05 AM)
घटना के बाद भीड़ आक्रोश में जाम पर उतर आई और पुलिस को मोर्चा संभालना पडा। आरोप है कि दूसरे समुदाय के कुछ छात्रों के साथ विवाद में बीच सड़क ये वारदात हो गई। इस मामले में 4 युवकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
ADVERTISEMENT
पुलिस ने इस मामले में 3 को हिरासत में लिया है। आज मृतक छात्र का अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि स्कूल में हुए विवाद की वजह से छात्र पर हमला किया गया है और उसकी मौत हुई है। पुलिस छेड़खानी का विरोध करने पर हत्या की बात से इनकार कर रही है।
ADVERTISEMENT