UP News: सहेली से शादी करने की चाह में लड़का बनने गई लड़की को तांत्रिक (Black magic) ने मौत (murder) के घाट उतार दिया। हैरान और चकित कर देने वाला मामला यूपी के शाहजहांपुर का है। 18 अप्रैल को घर से लापता चल रही लड़की का कंकाल रविवार 18 मई को लखीमपुर जिले की तहसील मोहम्मदी से बरामद हुआ है। 2 महीने पहले लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखने वाली पुलिस ने अब परत दर परत इस पूरे मामले का खुलासा किया है। फिलहाल पुलिस ने तांत्रिक और सहेली को गिरफ्तार किया है।
तंत्र मंत्र से तुम्हें लड़की से लड़का बना दूंगा, ये सुनकर लड़की पहुंची तांत्रिक के पास फिर बेरहमी से कर दिया कत्ल!
UP News: लड़की को हुआ लड़की से प्यार फिर सहेली से शादी करने के लिए पहुंची तांत्रिक के पास और हो गया कत्ल.
ADVERTISEMENT
Social Media
21 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 21 2023 12:20 PM)
Murder News: दरअसल थाना आर सी मिशन क्षेत्र की रहने वाली पूनम अपने घर से 18 अप्रैल को लापता हो गई थी. 26 अप्रैल को उसके भाई ने थाने पर युवती के नाम गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस उसको तलाश करना शुरू कर देती है। पुलिस को पता चलता है युवती का प्रेम संबंध (lesbian-gay relationship) शाहजहांपुर के पुवायां तहसील की रहने वाली सहेली प्रीति से है। पुलिस का कहना है कि तहसील पुवायां रहने वाली उर्मिला की बेटी प्रीति की सहेली पूनम जो कि मिश्रीपुर की रहने वाली थी. वो प्रीति से शादी करना चाहती थी पूनम लड़के की वेशभूषा में रहा करती थी. पूनम की वजह से प्रीति की शादी के रिश्ते लगातार टूट रहे थे. तब प्रीति की मां उर्मिला ने लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी तहसील के रहने वाले रामनिवास से संपर्क किया. रामनिवास पेशे से राजमिस्त्री है लेकिन वो झाड़-फूंक का काम भी करता है। इसके पहले भी प्रीति के घर वाले रामनिवास से झाड़-फूंक का काम करा चुके थे। जिससे उन्हें कुछ फायदा हुआ था। इसलिए वो रामनिवास पर विश्वास करते थे। उन्होंने प्रीति की शादी न होने की वजह पूनम को बताया और उसे रास्ते से हटाने के लिए रामनिवास को डेढ़ लाख रुपए इसके बदले में देने को कहा और एडवांस में 5000 रुपए दिए। जिसके बाद रामनिवास ने प्रीति और पूनम को अपने पास जंगल में बुलवाया और वहां दोनों की शादी करवाने की बात कही.
ADVERTISEMENT
Black magic Tantrik: उसने कहा कि मैं तंत्र विद्या से तुमको लड़की से लड़का बना दूंगा। 18 अप्रैल को लड़की अपने घर से लापता हो गई। जिसके बाद रामनिवास में उसको प्रीति के साथ जंगल में दोबारा से बुलवाया। वहां रामनिवास ने पूनम के ऊपर तंत्र मत्र किया और मौका देखते ही गढ़ासे से लगातार वार कर उसकी हत्या कर दी। पूनम के शव को जंगल की झाड़ियों में छुपा दिया। इस मामले में एसपी सिटी सुधीर जायसवाल का कहना है कि 18 मई को सर्विलेंस और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस से पुलिस ने पूनम का कंकाल लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी तहसील में घने जंगलों में गोमती नदी के किनारे बरामद हुआ. वहां पूनम के भाई परमिंदर ने कपड़ों को देखकर पूनम की पहचान की। जिसके बाद परविंदर की तहरीर पर रामनिवास, प्रीति और उसकी मां उर्मिला ने उसकी बहन की हत्या की। फिलहाल पुलिस ने तांत्रिक रामनिवास और सहेली प्रीति को गिरफ्तार कर लिया है। प्रीति की मां उर्मिला अभी फरार है जिसको पुलिस जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
ADVERTISEMENT