UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक भांजे ने अपनी मामी से प्रेम प्रसंग के चलते अपने मामा की हत्या कर दी. इस हत्या की साजिश में भांजे के साथ उसका एक दोस्त भी शामिल था. वहीं आपको बता दें कि भतीजे का प्यार एकतरफा नहीं था, बल्कि उसकी चाची भी उसके प्यार में पागल थी और इस हत्या की साजिश चाची और भतीजे ने मिलकर रची थी.
मामी के प्यार में पागल भांजे ने उठाया खौफनाक कदम, मामा बना रोड़ा तो शराब पिलाकर जिंदा रेल की पटरी पर लिटाया
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक भतीजे ने अपनी मामी से प्रेम प्रसंग के चलते अपने मामा की हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT
Crime News
25 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 25 2023 4:40 PM)
शादी से पहले भी चल रहा था अफेयर
ADVERTISEMENT
शादी से पहले भी चाची और भांजे के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन इसी प्रेम प्रसंग के चलते एक भतीजे ने चाचा की जान ले ली. 20 सितंबर को बरेली के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र में दूर के भांजे ने अपने ही मामा की हत्या कर दी. पुलिस ने जब पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि पत्नी ने अपने ही प्रेमी यानी भांजा और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची. पति की हत्या के बाद वह अपने भांजे के साथ रहना चाहती थी. लेकिन पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया और तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पार्टी के बहाने घर बुलाया
आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मृतक रामवीर की पत्नी आरती का शादी से पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शादी के बाद रामवीर उसके रास्ते में आ गया तो आरती ने साजिश रचकर अपने पति की हत्या कर दी. साजिश के तहत दूर के भतीजे मानवेंद्र ने अपने दोस्त सौरव के साथ मिलकर आरती के पति रामवीर को दावत के बहाने बुलाया. वहां रामवीर को तब तक शराब पिलाई गई जब तक वह बेहोश नहीं हो गया. जब वह बेहोश हो गया तो उसे रेलवे लाइन पर फेंक दिया, जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. इस अपराध को अंजाम देने के बाद आरती और मानवेंद्र एक साथ रहने लगे.
एसपी ग्रामीण ने बताया कि फतेहगंज पूर्वी में हुई मृतक रामवीर की हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. तीन आरोपियों, मानवेंद्र जो मृतक का भतीजा है, सौरभ जो आरोपी का दोस्त है और आरती जो मृतक की पत्नी है, को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों को पर्याप्त साक्ष्य के साथ माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है.
ADVERTISEMENT