UP News : बच्चों से नाराज होकर मां का पिटाई करना उनकी मौत का कारण बन गया. असल में मां ने बच्चों की पिटाई की तो उसके पति नाराज हो गए. पति ने डांट लगाई तो नाराज होकर पत्नी ने जहर खा लिया. जिससे पत्नी की मौत हो गई. ये मामला यूपी के बरेली का है.
UP News : बेटों की पिटाई करने पर पति ने बीवी को डांटा, पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या की
up crime news : उत्तर प्रदेश के बरेली के भुता क्षेत्र में बुधवार को अपने पति की डांट से क्षुब्ध एक महिला ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली।
ADVERTISEMENT
up news : सांकेतिक फोटो
15 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 15 2023 8:50 PM)
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बरेली के भुता क्षेत्र में बुधवार को अपने पति की डांट से क्षुब्ध एक महिला ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। बरेली के अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) मुकेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि बरेली के भुता क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में नन्हीं देवी (28) नामक महिला किसी बात से नाराज होकर अपने बच्चों को मारपीट रही थी। उन्होंने बताया कि उसका पति वेदपाल बच्चों के रोने की आवाज सुनकर कमरे में पहुंचा और नन्हीं देवी से बच्चों को पीटने का कारण पूछा तो वह नाराज हो गई, इस पर वेदपाल ने उसे डांट दिया।
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि इससे नाराज होकर नन्ही देवी ने घर में रखा कीटनाशक पदार्थ पी लिया और कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी तो वेदपाल उसे अस्पताल लेकर पहुंचा जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। मिश्रा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
ADVERTISEMENT