11 साल के अयान को 50 मीटर तक घसीटा और मार डाला, जिस्म पर आए 100 जख्मों के निशान

UP News: बरेली में कुत्तों के झुंड ने 11 साल के बच्चे का किया ऐसा हाल, घरवालों को जिंदगीभर झेलना होगा गम.

Social Media

Social Media

04 May 2023 (अपडेटेड: May 4 2023 2:40 PM)

follow google news

UP News: यूपी के बरेली (Bareilly) से बड़ी दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक मासूम से 11 साल के बच्चे पर आवारा कुत्तों (Dog attacked Boy) ने हमला कर दिया. इन कुत्तों ने अयान नाम के बच्चे को 50 मीटर तक घसीटा. मोहम्मद इरफान का 11 साल का बेटा अयान जिसकी कुत्तों के हमले के बाद मौत हो गई. कुत्तों ने अयान के शरीर को 100 से ज्यादा जगह पर नोचा है और करीब 50 मीटर तक उसे घसीटते ही रहे हैं. इस हमले में एक और बच्चा भी था जिसे कुत्तों ने जख्मी कर दिया. बच्चे को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एड्मिट कराया गया है.

Dog Attacked Child | Social Media

Dog Attack: ये हुआ ऐसे कि अयान अपने घर के बाहर करीब 400 मीटर की दूरी पर खेल रहा था, अयान के साथ 5 बच्चें और भी खेल रहे थे. इस दौरान कुत्तों का एक झुंड बच्चों के पास आ गया जिसके बाद पहले कुत्तों (Street Dogs) को दूर भगाने की कोशिश की लेकिन सारे कुत्तों ने बच्चों को घेर लिया. खुद को घिरता हुआ देख बच्चे भागने लगे और तभी कुत्तों ने बच्चों पर हमला किया लेकिन अयान के जमीन पर गिरते ही 10 कुत्ते उस पर झपट पड़े और 30 मिनट तक नोचते रहे. अयान के हाथ-पैर पर 100 से ज्यादा जख्म के निशान पाए गए. कुछ बच्चे बचते हुए वहां से भाग कर घरों में घुस गए. ये ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कुत्तों की वजह से बच्चों की जान गई हो, फिर वो चाहे आवारा कुत्ते हों या फिर घर में पाले जाने वाले कुत्ते. 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp