बाराबंकी से रेहान मुस्तफा की रिपोर्ट
क्लास में बोला ‘तलाक-तलाक-तलाक’, टीचर को बच्चों के सामने क्लास में दिया तीन तलाक, केस दर्ज
UP Triple Talaq: पत्नी जब स्कूल में पढ़ा रही थी इस दौरान पति शकील क्लास में पहुंच गया और बच्चों के सामने ही तीन बार तलाक तलाक बोलकर तलाक दे दिया
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
29 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 29 2023 4:45 PM)
UP Crime News: उत्तर प्रदेश में ट्रिपल तलाक का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक पति ने स्कूल के अंदर जाकर पत्नी को तीन तलाक दे दिया। हैरानी की बात ये है कि तीनव तलाक बच्चों के सामने उस वक्त दिया गया जब पत्नी क्लास में बच्चों को पढ़ा रही थी।
ADVERTISEMENT
क्लास में बच्चों के सामने ट्रिपल तलाक
घटना की जानकारी पुलिस में दी गई जिसके बाद शिक्षक पत्नी ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कर दिया है। जानकारी के मुताबिक बाराबंकी के शहर बेगमगंज के रहने वाली तमन्ना ने बताया कि 2020 में उसकी शादी फिरोजाबाद जिले के करीमगंज की रहने वाले शकील के साथ हुई थी।
ससुराल वालों ने पत्नी को भगा दिया
ससुराल में रहने के दौरान दहेज के रूप में दो लाख रुपए मांगे जा रहे थे। उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी बीच पति बिना बताए सऊदी अरब चला गया। इस बात की जानकारी जब पत्नी को हुई तो वह फिरोजाबाद अपने ससुराल पहुंची लेकिन ससुराल वालों ने घर में घुसने नहीं दिया और वहां से वापस लौटा दिया।
पति सऊदी अरब से लौटा तो…
मायके वापस आकर पीड़िता एक निजी स्कूलों में शिक्षिका की नौकरी करने लगी और जब उसका पति सऊदी अरब से लौटा तो उसे तलाक की धमकी देने लगा। बीती 24 अगस्त को पत्नी जब स्कूल में पढ़ा रही थी इस दौरान पति शकील क्लास में पहुंच गया और बच्चों के सामने ही तीन बार तलाक तलाक बोलकर तलाक दे दिया। इससे पहले कुछ पीड़िता समझ पाती है वहां से फरार हो गया।
पुलिस ने केस दर्ज किया
सीओ कोतवाली बीनू सिंह के मुताबिक इस पूरे मामले पर पिता की तरफ से एक मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें पति शकील पहली पत्नी के दो पुत्र और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गया है। इस पूरे मामले पर जांच की जा रही है और जो भी सबूत सामने आएंगे उसे पर कार्रवाई की जाएगी।
ADVERTISEMENT