बांदा में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की पीट-पीटकर हत्या, युवती के पति व देवर ने की हत्या

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की बृहस्पतिवार रात पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

पीट-पीट कर हत्या

पीट-पीट कर हत्या

23 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 23 2023 4:45 PM)

follow google news

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की बृहस्पतिवार रात पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार को देर रात 12 बजे के आसपास डायल 112 सेवा पर सूचना मिली कि महोखर गांव में एक चोर को पकड़कर बुरी तरह से पीटा गया है।

महिला से पिछले दो साल से रिश्ते

एसपी के मुताबिक, जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो युवक को गंभीर अवस्था में पाया और उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एसपी के अनुसार, शुक्रवार सुबह जांच-पड़ताल के दौरान पता चला कि मृतक नंदकिशोर वर्मा (24) के गांव की ही एक महिला से पिछले दो साल से कथित अवैध संबंध थे।

महिला के पति, उसके देवर ने मार डाला

उन्होंने बताया कि नंदकिशोर महिला के बुलाने पर ही उसके घर गया था, जहां महिला के पति, उसके देवर और दो अन्य लोगों ने उसकी कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। एसपी के मुताबिक, मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिनमें महिला का पति और देवर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp