बहू ने चाय बनाने में की देरी, गुस्से में ससुर ने लगाई खुद को आग, बुजुर्ग की हुई मौत

UP CRIME NEWS: बुजुर्ग का उसकी बेटी और बहू से चाय बनाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

27 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 27 2023 3:50 PM)

follow google news

UP CRIME NEWS: यूपी के बांदा में एक बुजुर्ग ने महज चाय न मिलने पर अपनी जान गवा दी. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग का उसकी बेटी और बहू से चाय बनाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाही शुरू कर दी है. घटना के बाद से परिजनों का हाल बेहाल है.  

बहू से चाय बनाने को लेकर विवाद 

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक बुजुर्ग को टाइम पर चाय ना मिलने पर उन्होंने खुद को आग के हवाला कर दिया. यह पूरा मामला कमासिन थाना क्षेत्र के अदौरा गांव का है. जहां के रहने वाले 65 वर्षीय अवध किशोर ने पैट्रोल छिड़ककर खुद में आग लगा ली, पड़ोसियों ने देखा तो दरवाजा खोलकर अंदर गए, जिसके बाद परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद परिजन पीड़ित को अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई.

तनाव में रहते थे बुजुर्ग

घटना को लेकर परिजनों ने कहा कि हम सभी मेला देखने शहर गए था, घर में बुजुर्ग अकेले थे. साथ ही यह भी बताया कि वह तनाव में रहते थे. क्योंकि उनकी बेटी ससुराल की बजाय मायके में रह रही थी. साथ ही बताया कि गुरुवार को घर में बेटी और बहू से चाय मांगी, और जब चाया देने में थोड़ा लेट हो गया जिससे बुजुर्ग नाराज हो गए, जिसके बाद इसी बात को लेकर कहासुनी भी हुई, जिसके बाद उन्होंने खुद को आग के हवाले कर दिया. वहीं घटना को लेकर DSP राकेश सिंह ने बताया कि पिरवारिक कलह के चलते यह घटना घटी है. इस मामले में आगे की कारर्वाई की जा रही है.

Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं.

    follow google newsfollow whatsapp