बांदा से सिद्धार्थ गुप्ता की रिपोर्ट
जिस्म पर किंग कोबरा के टैटू, ज़हरीले सांपों से खेलने का शौक, सांपों के खेल में इस तरह चली गई स्नेकमैन की जान
UP News: वो सांप को कभी गले में लटकाता तो हाथ से सहलाता, अचानक इसी खेल खेल में काले कोबरा ने रिंकू को हाथ में काट लिया जिससे उसकी मौत हो गयी।
ADVERTISEMENT
जांच जारी
06 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 6 2024 9:45 PM)
UP Snake News: यूपी के बांदा में एक अजीबोगरीब हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां जहरीले सांपों से खेलने का शौक एक शख्स की जिंदगी पर भारी पड़ गया। जहां एक युवक की सांप पकड़ने के चक्कर मे जान चली गयी। बताया जा रहा है कि युवक सांपों से बेहद प्यार करता था। सांप पकड़ने का शौक रखता था। कलागांव के रहने वाले रिंकू सिंह को सापों से इतना लगाव था कि उसने अपने जिस्म पर कई जगह कोबरा का टैटू भी बनवा रखा था।
ADVERTISEMENT
सांप से खेलना पड़ गया महंगा
बीते दिन एक कुएं में कोबरा गिरने पर वह उसको निकालने कुएं में उतर गया। कुएं से बाहर सांप को निकालकर बाकायदा उसे नहलाया धुलाया। दिन भर सांप साथ लेकर घूमता भी रहा। वो सांप को कभी गले में लटकाता तो हाथ से सहलाता। लेकिन अचानक इसी खेल खेल में काले कोबरा ने रिंकू को हाथ में काट लिया जिससे उसकी मौत हो गयी।
जिस्म पर कई जगह कोबरा का टैटू
सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकी इंचार्ज राजेश मिश्रा ने बताया कि मृतक युवक सर्प पकड़ने का शौकीन था, खेल खेल में उसकी जान चली गयी। हैरानी की बात ये है कि जब अचानक कोबरा ने रिंकू के हाथ मे काटा तो रिंकू ने खुद सांप को मार डाला और कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया। मृतक रिंकू ने अपने शरीर मे कई जगह सर्प के टैटू भी बनवाये थे। वो हमेशा सांप पकड़ने के लिए आसपास के इलाकों में जाता था।
ADVERTISEMENT