आगरा से नैनीताल घूमने गया 7 लोगों का परिवार आखिर क्यों नहीं लौटा वापस, 25 दिनों से लापता

UP News: परिवार के साथ घूमने गए दवा व्यापारी 25 दिनों से घर नहीं लोटे, इस जगह मिली परिवार की लास्ट लोकेशन.

Social Media

Social Media

09 May 2023 (अपडेटेड: May 9 2023 10:50 AM)

follow google news

UP News: नैनीताल (Nainital) की झील के मजे लेने आमतौर पर हर कोई चला ही जाता है. ये एक ऐसी जगह है जिसका नाम घूमने की लिस्ट में सबसे पहले आता है. वहीं अगर कोई फैमिली नैनीताल घूमने जाए और कभी वापस ही ना आ पाए, या अचानक से लापता हो जाए तो क्या होगा. ऐसा ही हुआ है यूपी के फिरोजाबाद (Firozabad) के थाना क्षेत्र के मोहल्ला कमला नगर निवासी जो कि एक दवा व्यापारी (Drug Dealer) है. वो अपनी पूरी फैमिली के साथ 15 अप्रैल को नैनीताल के लिए अपने आगरा के घर से निकले थे. आगरा के ट्रांसयमुना के श्रीनगर कॉलोनी के रहले वाले इस पूरे परिवार का अभी तक कोई पता नहीं चला है.

लापता हुआ दवा व्यापारी का पूरा परिवार | सोशल मीडिया

इस जगह की मिली लास्ट लोकेशन

आगरा (Agra) के रहने वाले राजेश शर्मा के परिवार में उनकी पत्नी सीमा शर्मा, छोटी बेटी काव्या, बड़ा बेटा अभिषेक वशिष्ठ, उनकी पत्नी ऊषा और दोनों का एक छोटा बेटा विनायक है. ये सभी लोग 15 अप्रैल को आगरा से नैनीताल के लिए निकले थे लेकिन तभी से पूरा परिवार गायब (Family Lost in Nainital) है. परिवार के गायब होने की रिपोर्ट राजेश शर्मा के छोटे भाई रमाकांत शर्मा ने लिखवाई है. उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल तक परिवार ने वापस आने की बात कही थी, लेकिन अभी तक नो कोई फोन ना कोई खबर है. उनके मोबाईल की लास्ट लोकेशन (Family Last Location) भी 24 अप्रैल को जयपुर की मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक 23 अप्रैल की शाम रमाकांत शर्मा की बात उनके भतीजे अभिषेक से हुई थी, उन्होंने बताया था कि वो लोग बरेली से निकल गए है और देर रात घर पहुंच जाएंगे. 

राजेश ने ससुर को बताई थी ये बात

राजेश शर्मा के ससुर जगदीश दीक्षित ने बताया कि 24 अप्रैल को वो आगरा गए थे और अपनी कार को आगरा ही छोड़ गए थे जिसके बाद टूर-एंड ट्रैवल की गाड़ी बुक करके जयपुर चले गए. इसके बाद सभी के फोन बंद जा रहे हैं. राजेश के ससुर ने बताया कि उनके दामाद ने घर में एक गोदाम बना रखा था जिसमें वो दवाईयां रखते थे. उनकी बेटी काव्या ब्यूटीशियन का कोर्स कर रही थी और बड़ा बेटा अभिषेक दवा के व्यापार (Drug Wholesaler) में पिता की मदद करता था. राजेश शर्मा के पूरे परिवार के घायब हो जाने से परिवार पुलिस के संपर्क में है और हर संभव कोशिक की जा रही है जिससे ये पता चल सके की आखिर पूरा परिवार अचानक से कैसे गायब हो गया.     

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp