यूपी के प्रतापगढ़ में बेटे का खूनी खेल, बूढ़े पिता की लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से पीट कर हत्या

UP Murder News: प्रतापगढ़ जिले में अंतू थाना क्षेत्र के एक गांव में एक पुत्र ने अपने वृद्ध पिता की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

23 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 24 2023 10:55 PM)

follow google news

UP Murder News: प्रतापगढ़ जिले में अंतू थाना क्षेत्र के एक गांव में एक पुत्र ने अपने वृद्ध पिता की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जितेंद्र सिंह ने शनिवार को बताया कि बीती रात शुक्लपुर गांव में जगदम्बा प्रसाद शुक्ल (80) को उसके पुत्र विनोद शुक्ला ने शराब के नशे में लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

वृद्ध पिता की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या 

थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जितेंद्र सिंह ने बताया कि जगदम्बा प्रसाद शुक्ल को उपचार हेतु मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया लेकिन प्रयागराज में वृद्ध की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और परिजनों की तहरीर पर आरोपी पुत्र विनोद शुक्ला के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।

गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक जगदंबा का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक मृतक को तीन बेटे है। बड़ा बेटा संतोष कुमार और छोटा अरुण कुमार दिल्ली में रहते हैं। जबकि विनोद दूसरे नंबर का बेटा था।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp