इटावा में पति-पत्नी की गला काट कर हत्या, पहली पत्नी के साथ मिली पति की लाश, दूसरी पत्नी के बहू-बेटे फरार

UP Crime: इटावा जिले के इकदिल थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के पति-पत्नी की फावड़ा से गला काटकर कर हत्या कर दी गयी।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

09 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 9 2024 3:15 PM)

follow google news

UP Murder News: इटावा जिले के इकदिल थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के पति-पत्नी की फावड़ा से गला काटकर कर हत्या कर दी गयी। पुलिस के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढे छह बजे इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम नगलापूठ उधन्नपुरा में आशा राम राजपूत (55) तथा उसकी पत्‍नी बेबी (50) की उनके घर के बरामदे में फावड़ा से हत्या कर दी गयी। 

पति-पत्नी का फावड़ा से गला काटा

वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार वर्मा ने कहा कि मौके से खून लगा फावड़ा बरामद कर लिया गया है। वर्मा ने बताया कि आशा राम ने दो शादियां की थीं। उसकी पहली पत्नी और बेटा-बहू गांव मे रहते हैं, जबकि वह दूसरी पत्नी के साथ दिल्ली में रहता था। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जांच पड़ताल करने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मौके पर सभी अधिकारी और डॉग स्क्वाड टीम आ चुकी है। मृतकों के सिर पर चोट है, जिस फावड़ा से चोट की गई है, वह फावड़ा भी बरामद हो गया है।  

पहली पत्नी के बेटे बहू फरार  

एसएसपी ने बताया कि आशा राम अपनी दूसरी पत्नी बेबी के साथ 15 दिन पूर्व दिल्ली से गांव आया था और वह अपने हिस्से की पांच बीघा जमीन बेचने के लिए रुका हुआ था। उन्होंने बताया कि हत्या के बाद उसकी पहली पत्नी, बेटा तथा बहू फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस की टीम भेजी गयी है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। इस घटना की सूचना पर जिलाधिकारी अवनीश राय एवं एसएसपी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp