कौशांबी में किसान की पीट पीटकर हत्या, खेत में लाठी डंडों से दौड़ा दौड़ा कर मार डाला

UP Murder: कौशांबी में लाठी डंडों से पीट पीट कर एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी गई, मृतक का भी क्रिमिनल बैकग्राउंड था।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

18 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 18 2023 4:40 PM)

follow google news

UP Crime News: यूपी के कौशांबी में 46 साल के अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड की जानकारी मिलते ही पुलिस टीमें मौके पर रवाना हो गईं। जानकारी के मुताबिक जिले के करारी थाना इलाके में लाठी डंडों से पीट पीट कर एक व्यक्ति की हत्या की गई। मौके पर पहुंची पुलिस को शव लहुलुहान हालत में मिला। 

46 साल के अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या

पुलिस को शव के पास से ही लाठी डंडे पड़े मिले जिससे कत्ल किया गया था। पुलिस अफसरों ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि बीती रात करारी थाना क्षेत्र के बड़ी पवैया गांव निवासी भोंदू पासी (46) की उसी के गांव के बाहर अज्ञात लोगों ने लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी।  

मृतक भोंदू का भी क्रिमिनल बैकग्राउंड 

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक भोंदू की गांव के कई लोगों से दुश्मनी थी। पुलिस इस घटना में शामिल लोगों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। सीओ सदर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। जानकारी मिली है कि मृतक भोंदू का भी क्रिमिनल बैकग्राउंड था। 

 

    follow google newsfollow whatsapp