UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ से नाजायज संबंध (illegitimate Relationship) के चक्कर में एक मां ने अपने बच्चों को मौत (Murder) के घाट उतार दिया. कलयुगी मां ने तंत्र-मंत्र (Black Magic) की वजह से अपने प्रेमी के साथ मिलकर बच्चों का कत्ल (Mother Killed Children) कर डाला और लाश को नहर में फेंक दिया. पुलिस ने 6 आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. मेरठ में दो बच्चों के गायब होने से हड़कंप मच गया था. 10 साल का मिराब और 6 साल की बेटी कैनन घर से बाहर खेलते हुए अचानक गायब हो गए. जिसके बाद बच्चों की बरामदगी को लेकर दिनभर तलाश की गई. पुलिस ने मामले की जांच की तो सच का पता चला. पुलिस के मुताबिक मां निशा और उसी इलाके के पूर्व पार्षद सऊद फैजी के नाजायज संबंध है. पुलिस को कुछ सबूत भी हाथ लगे हैं जिसके आधार पर अधिकारियों की मानें तो दोनों बच्चों की गला घोट कर हत्या की गई. हत्या के बाद दोनों को पेटी में डालकर वैगनआर कार से गंग नहर में फेंक दिया.
UP News: नाजायज रिश्ते के चक्कर में मां ने ली बच्चों की जान, तंत्र-मंत्र से की हत्या और नहर में फेंका
UP News: नाजायज संबंध के चक्कर में मां ने ली अपने दोनों बच्चों की जान और नहर में फेंक दिया.
ADVERTISEMENT
Social Media
• 02:01 PM • 25 Mar 2023
ADVERTISEMENT
UP Murder News: पुलिस के मुताबिक मृत बच्चों की मां तांत्रिक का भी काम करती है. इलाके में महिला का दबदबा भी है. इसके पहले भी महिला के तीन बच्चों की मौत हो चुकी थी. पुलिस का मानना है कि उन तीन बच्चों को भी निशा ने ही मारा होगा. पुलिस ने नहर में से एक बच्चे का शव बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की माने तो हत्या करने के लिए निशा ने अपने पड़ोसियों की भी मदद ली है.
ADVERTISEMENT