सीमा-सचिन जैसी मुरादाबाद में जूली -अजय की प्रेम कहानी, बांग्लादेश से आईं खूनी तस्वीरों से आया कहानी में ट्विस्ट

julie ajay love story facebook: ग्रेटर नोएडा में सीमा सचिन की प्रेम कहानी के किस्से के बीच यूपी के मुरादबाद से एक इसी तरह की खूनी लव स्टोरी की दास्तां सामने आई।

एक और सीमा पार मुहब्बत की दास्तां, लेकिन इस बार खूनी है

एक और सीमा पार मुहब्बत की दास्तां, लेकिन इस बार खूनी है

18 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 18 2023 10:00 AM)

follow google news

Moradabad News: एक सीमा तो वो है जो इस वक़्त सुर्खियों में है। लोग उसे सीमा हैदर के नाम से जानते हैं और इन दिनों ग्रेटर नोएडा में वो यूपी एटीएस के सवालों के घेरे में है। लेकिन इसी तर्ज से मिलता जुलता एक और गाना उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सुनाई दिया। 

मुरादाबाद में जूली की प्रेम कहानी

ग्रेटर नोएडा में अगर पाकिस्तान की सीमा हैदर है तो मुरादाबाद में जूली का किस्सा सामने आया है। अगर ग्रेटर नोएडा में सीमा और सचिन के किस्से ने लोगों को एक अनूठा प्यार का किस्सा सुनाया तो जूली की कहानी सुनकर पूरा मुरादाबाद सहमा हुआ है। क्योंकि ये प्यार की दास्तां सोशल मीडिया (Social Media Love Story) से ही शुरु होती है।  

फेसबुक पर बने प्रेमी

जो किस्सा खुला उसमें एक खूनी लव स्टोरी की दास्तां सुनाई पड़ी। बांग्लादेश की जूली एक साल पहले फेसबुक पर प्रेमी बने अजय के पास अपनी 11 साल की बच्ची के साथ मुरादाबाद आ गई। मोहब्बत की खालिर जूली ने न सिर्फ अपना देश ही नहीं छोड़ा बल्कि अपना मजहब भी छोड़ दिया और सनातन धर्म अपना कर उसने अजय के साथ शादी भी करके अपनी मोहब्बत को एक अंजाम देकर अक्टूबर 2022 को वापस बांग्लादेश लौट गई। तकलीबन तीन महीने के बाद जूली ने अपने शौहर अजय को एक मैसेज भेजा जिसमें उसने लिखा था कि वो सीमा पार करते समय फंस गई है लिहाजा उसने अजय को अपने पास बुलवा लिया। 

वॉट्सऐप की तस्वीर से मचा हड़कंप

और फिर ये पता चला कि अजय और जूली ने जैसे तैसे सीमा को पार कर लिया और दोनों वापस बांग्लादेश (Bangladesh) चले गए। अभी चार रोज पहले ही मुरादाबाद में अजय की मां को वॉट्सऐप पर जो तस्वीर मिली, उसने सबसे पहले घरवालों के और फिर समूचे मुरादाबाद के लोगों की नींद उड़ा दी। जूली ने अजय की मां सुनीता को अजय की एक खून से लथपथ फोटो भेजी है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद घरवाले घबरा रहे हैं जबकि उन्होंने जब इस मामले में पुलिस से संपर्क किया तो पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

हिन्दू रीति से शादी की

अजय एक स्कूल बस का ड्राइवर है और फेसबुक पर चैटिंग के बाद उसे बांग्लादेश की जूली से प्यार हो गया था। काफी दिनों तक चैट करने के बाद आखिर जून 2022 को जूली अपनी 11 साल की बेटी को लेकर सीधे मुरादाबाद आ धमकी। और फिर मंतातरण के बाद उसने हिन्दू धर्म धारण कर लिया। इसके बाद पांच दिनों के बाद दोनों ने वहीं मुरादाबाद के शिव मंदिर में शादी कर ली। ये शादी हिन्दू रीति रिवाज के मुताबिक हुई। इसके दस रोज बाद जूली अपना और बेटी का पासपोर्ट रीन्यू करवाने की बात कहकर वापस बांग्लादेश चली गई। उसके बाद सितंबर 2022 में जूली एक बार फिर अजय के पास वापस लौट आई और करवाचौथ का व्रत करने के बाद वापस बांग्लादेश चली गई। 

बंगाल बॉर्डर पर फंसी

लेकिन इस साल अप्रैल में उसका मैसेज एक बार फिर आया कि वो बंगाल के हरदासपुर बॉर्डर पर फिर फंस गई है। और इसी वजह से उसने अजय को फिर अपने पास बुलाया। इस बार अजय घरवालों को बिना बताए अपने साथ डेढ़ लाख रुपये की कीमत के जेवर भी साथले गया। 

बेटे की खून से लथपथ तस्वीर वॉट्सऐप से भेजी

लेकिन उसके जाने के दस रोज बाद अजय की मां सुनीता के पास एक मैसेज आया जिसमें लिखा था कि अजय और उसकी पत्नी को सीमा पार करवाने के लिए 15 15 हजार रुपये लगेंगे लिहाजा ये रुपये भेज दिए जाएं। इससे पहले सुनीता कहीं से इंतजाम करके रूपयों को भेजने की तैयारी कर पाती तीन दिन पहले जूली के वॉटसएप (Whatsapp) से सुनीता को अजय की खून से लथपथ तस्वीर मिली है। जब सुनीता ने उससे पूछना चाहा तो उसने कुछ भी नहीं बताया। 

…और जूली ने फोन काट दिया

थक हारकर सुनीता ने आखिरकार मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीणा को अपना किस्सा सुनाया। इसी बीच एक बार जूली का फोन भी सुनीता के पास आया। लेकिन वो उस वक्त थाने में थी लिहाजा उसने खुद को पुलिस के पास होना जैसे ही बताया जूली ने फोन काट दिया। तबसे उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है। सुनीता की बात को सुनकर पुलिस ने अब तफ्तीश शुरू कर दी है। 

    follow google newsfollow whatsapp