UP News: उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक दुकानदार की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक सिपाही दुकानदार को थप्पड़ मारता नजर आ रहा है. पिटाई का कारण पूछने पर सिपाही कहता है कि लड़का उसके सपने में आता है. उसे परेशान करता है. इस कारण वह न तो चैन से सो पाता है और न ही खा-पी पाता है. इस वीडियो के संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है.
सपने में आकर मुझे परेशान करता है... ये कहते हुए दुकानदार को पीटने लगा पुलिसवाला , Video वायरल
UP News: उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है
ADVERTISEMENT
Crime Tak
28 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 28 2024 7:15 PM)
जानकारी के मुताबिक विंध्याचल थाना क्षेत्र के अमरावती चौराहे पर आयुष मोदनवाल की दुकान है. वह यह दुकान अपनी मां के साथ चलाते हैं। कल विंध्याचल थाने पर तैनात सिपाही राम विलास पासवान उसकी दुकान पर आये. उसे बाहर बुलाया और बिना कुछ बताए उसे थप्पड़ मारने शुरू कर दिए. जब दुकानदार उससे कारण पूछता है तो वह कहता है, 'तुम मेरे सपने में आते हो और मुझे परेशान करते हो।' तुम्हारी वजह से मैं ठीक से सो नहीं पा रहा हूं.'' सिपाही की बात सुनकर मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए.
ADVERTISEMENT
इतना ही नहीं आरोपी सिपाही ने दुकानदार को धमकी भी दी कि अगर वह दोबारा उसके सपने में आया तो वह उसे दोबारा मार डालेगा. इस बार उसे थाने ले जाकर हवालात में बंद कर दिया जाएगा। ये अजीब घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित आयुष ने सीसीटीवी फुटेज के साथ आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इस बीच पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने इस मामले का संज्ञान लिया है और तत्काल कार्रवाई की है.
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने एक दुकानदार से दुर्व्यवहार करने के आरोप में विंध्याचल थाने पर तैनात सिपाही राम विलास पासवान को निलंबित कर दिया है। साथ ही इस मामले की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. यह घटना न सिर्फ मिर्ज़ापुर बल्कि पूरे देश में लोगों के बीच कौतूहल का कारण बन गई है. सोशल मीडिया पर लोग आरोपी कांस्टेबल पर वर्दी का रौब दिखाने का आरोप लगा रहे हैं. वह दुकानदार को पीटकर उस इलाके में अपना दबदबा कायम करने की कोशिश कर रहा था. जो भी सच है वह जांच में जरूर सामने आएगा.
ADVERTISEMENT