UP News: मेरठ से पुलिस और बदमाश के बीच लाइव मुठभेड़ का वीडियो सामने आया है. पुलिसकर्मी अपराधी को पकड़ने गए थे. पुलिसवालों को देखते ही उसने दोनों हाथों से हवाई फायरिंग शुरू कर दी. लेकिन, पुलिसकर्मियों ने उसे घेर लिया. खुद को घिरा देख बदमाशों ने कनपटी पर तमंचे सटा दिए. कहा- मैं खुद को गोली मार लूंगा, नहीं तो जल्द से जल्द बंटी नाम के पुलिसकर्मी को बुलाओ.
VIDEO: पुलिस का LIVE एनकाउंटर... बदमाश ने खुद की कनपटी पर पिस्टल तानी
UP News: मेरठ से पुलिस और बदमाश के बीच लाइव मुठभेड़ का वीडियो सामने आया है.
ADVERTISEMENT
Crime Tak
27 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 27 2024 5:10 PM)
बताया गया कि बदमाश ने पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ लिया और गोली मारने की धमकी दी. बताया जा रहा है कि युवक अपने साथी की रिहाई की मांग को लेकर कनपटी पर बंदूक रखकर पुलिसकर्मियों को आत्महत्या की धमकी दे रहा है. बताया गया कि पुलिसकर्मियों को देखकर आरोपी युवक ने हवाई फायरिंग भी की. बताया जा रहा है कि पुलिस जानलेवा हमले की धमकी देने के आरोपी को पकड़ने के लिए इलाके में गई थी, जिसके बाद खुद को घिरा देख युवक ने पिस्टल निकाल ली.
ADVERTISEMENT
आरोपी का हाई वोल्टेज ड्रामा
जानकारी के मुताबिक दिल्ली गेट थाना क्षेत्र निवासी मनीष प्रजापति ने राशिद और दानिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप था कि इन दोनों ने होटल में बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले में पुलिस ने दानिश को पकड़ लिया था, जबकि शनिवार को थाना पुलिस आरोपी राशिद को गिरफ्तार करने गई थी, जिसमें राशिद ने पुलिस को देखते ही बंदूक तान दी और आत्महत्या की चेतावनी देने लगा. इसके बाद आरोपियों ने हवाई फायरिंग भी की. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी.
पुलिस के मुताबिक आरोपी अपने साथी दानिश की रिहाई की मांग करने लगा. जब पुलिसकर्मी ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी ने पिस्तौल से हवा में फायर कर दिया और फिर पिस्तौल अपनी कनपटी पर रख ली और आत्महत्या की धमकी देने लगा. आरोपी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि दूर रहो नहीं तो वह आत्महत्या कर लेगा। इतना कहकर आरोपी एक, दो, तीन गिनने लगा।
आरोपी राशिन ने अपने साथी दानिश को छोड़ने के लिए पुलिस के सामने शर्त रखी. मामले की जानकारी मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. किसी तरह आरोपी से पिस्टल छीनने के बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गई.
ADVERTISEMENT