Meerut Medical Student Suicide: मेरठ में मेडिकल छात्रा (Medical Student) वानिया शेख (Vania Shiekh) की खुदकुशी (Suicide) की मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को मेरठ कमिश्नर ऑफिस के बाहर छात्र संगठनों ने जमकर धरना प्रदर्शन किया और मृतक छात्रा वानिया शेख के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए।
Meerut Crime: बीडीएस छात्रा वानिया शेख की खुदकुशी पर हंगामा, आखिर क्यों की वानिया ने खुदकुशी?
Meerut Suicide: मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय में की गई बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा की आत्महत्या मामला अब लगातार तूल पकड़ता जा रहा है, इस मामले में अब राजनीतिक दल भी कूद गए हैं।
ADVERTISEMENT
24 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)
वहीं विपक्षी दलों ने भी वानिया शेख को इंसाफ दिलाने की मांग की है। वानिया शेख के घर मेरठ सिवालखास के समाजवादी पार्टी के विधायक गुलाम मोहम्मद भी पहुंचे और छात्रा के प्रति संवेदना प्रकट की और छात्रा के परिजनों से हाल-चाल जाना।
ADVERTISEMENT
इस मामले में वानिया शेख के पिता असद शेख का कहना है कि कहना है कि 19 तारीख को उनकी बेटी बस से कॉलेज गई थी और 10:32 पर उनकी बेटी से बात हुई। उनको जो पता चला है कि 1:30 बजे के आसपास उसने अपनी एक दोस्त के साथ में खाना खाया और 2 बज के 55 - 56 मिनट एक वीडियो है जिसमें वो बिल्डिंग से कूद रही है और उनके पास 3:10 पर फोन आया उनकी बेटी की तबीयत खराब है और कॉलेज आ जाएं।
आनन फानन में उनके पास दो से तीन फोन आए और उन्हें कॉलेज बुलाया गया जिसके बाद घबराकर वह कॉलेज पहुंचे। वहां पहुंचने पर बताया गया कि उनकी बेटी छत से कूद गई है जिस पर परिजनों ने कहा कि आखिर वह क्यों कूदी है? इसक जवाब स्कूल प्रशासन नही दे सका। परिजनों का कहना है कि कोई ऐसी बात नहीं थी कि वह छत से कूद जाए।
पिता असद शेख का कहना है कि उनकी बेटी सिद्धांत नाम के लड़के की बुराई भी किया करती थी। लगभग रात को 10:00 से 11:00 के बीच सिद्धांत के पिता उनसे मिले थे। वानिया के पिता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगाई है।
वहीं इस मामले में मेरठ के एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि आरोपी सिद्धांत को गिरफ्तार कर लिया गया है और FIR के अनुसार पूरे मामले की विवेचना की जा रही है। जो भी पहलू इन्वेस्टिगेशन में आएंगे सब की जांच की जाएगी।
छात्रा के मोबाइल की भी जांच की जा रही है। हालांकि यह पूछने पर कि क्या विश्वविद्यालय की भी कोई जांच की जा रही है तो एसपी देहात केशव कुमार ने कहा कि अभी अलग से कोई जांच नहीं है FIR के अनुसार जो भी जरूरत पड़ेगी उसकी जांच की जाएगी।
ADVERTISEMENT