UP Crime: जंगल में मिली 10 साल के बच्चे की सिर कटी लाश, लाश को नोच रहे थे कुत्ते

Meerut Murder: इस सनसनीखेज घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, अभी तक शव की शव शिनाख्त नही हो सकी है।

CrimeTak

06 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)

follow google news

Meerut Headless Body: मेरठ के थाना इंचोली इलाके में 10-12 साल के बच्चे (Child) की सिर कटी लाश (Headless Body) मिलने से सनसनी फैल गई। किसी ग्रामीण ने देखा कि बच्चे का शव खेत में पड़ा है और शव को कुत्ते नोच रहे हैं। खेत के मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है।

चश्मदीदों के मुताबिक बच्चे के शव का सिर गायब है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। ये घटन मेरठ के गांव नंगलीईशा में सामने आई है। सुबह के वक्त किसान अंकुर भारद्वाज एक अपने एक साथी के साथ जंगल से गुजर रहे थे तभी उन्होने देखा कि कुत्ते किसी इंसानी शव को नोच रहे हैं। पास जाकर देखा तो ये शव 10-12 साल के बच्चे का लग रहा था और शव से सिर गायब था। शव के एक हाथ को कुत्तों ने नोच डाला था।

पुलिस के मुताबिक शव को देख कर लग रहा है कि किसी ने हत्या करने के बाद लाश का सिर तन से अलग कर दिया और शव को जंगल में ठिकाने लगा दिया है। पुलिस के मुताबिक पहचान छुपाने के लिए कातिलों ने शव का सिर कहीं और फेंका होगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया जिसने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और सबूत जुटाए हैं।

चश्मदीद अंकुर भारद्वाज ने बताया कि शव को जलाने का भी प्रयास किया गया है। इस मामले में मेरठ के एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि शव की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। आसपास के थानों में भी संदेश भेजा गया है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp